logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Antidote
प्रतिविष, प्रतिकारक
विषाक्तता के समय तुरंत दिया जाने वाला व्यावहारिक पदार्थ जो विष के प्रभाव को नष्ट करता है।

Antienzyme
प्रतिएन्जाइम, प्रतिकिण्व
एन्जाइम की क्रियाओं को कम या बंद करने वाला पदार्थ या प्रतिरक्षी जैसे ऐन्टीट्रिष्सिन, ऐंटीप्रोटिएस।

Antifeedant
अशन-रोधी
ऐसा यौगिक जो पीड़क की अशन-क्रिया में अवरोध उत्पन्न करता है।

Antifeeding compound
प्रति-अशन यौगिक
वह पदार्थ जो किसी जीव के भोजन-स्रोत (जैसे फसलीय पादप) को प्रतिकर्षित अथवा विषालु किए बिना ही अशन से रोकता है।

Antigen
प्रतिजन
अणु जो इम्यूनोग्लोबुलिन अणु के विशिष्ट योजीस्थल के साथ स्थायी अन्योन्य-क्रिया करने पर प्रतिरक्षी उत्पन्न करता है। प्रतिजन अणु विलयन में मुक्त रुप से अथवा कोशिकीय झिल्ली के एक भाग के रुप में पाया जा सकता है।

Antimetabolite
प्रतिउपापचयज
वह यौगिक जो संरचना में उपापचयी मार्ग के माध्यमिक (जैसे उपापचयन) के समान होने के कारण प्रतिस्पर्धात्मक रुप से माध्यमिक के एन्ज़ाइमी रुपांतरण का संदमन कर सकता है जिससे उपापचय अवरुद्ध हो जाता है। इन यौगिकों का कई पीड़कों के नियंत्रण क लिए उपयोग किया जाता है।

Antitoxin
ऐन्टीटॉक्सिन, प्रतिआविष
किसी जीवाणु द्वारा आविष (टॉक्सिन) के प्रति अनुक्रिया के फलस्वरुप बनने वाला प्रतिरक्षी (ऐन्टीबॉडी)।

Antler
श्रृंगाभ
हिरन तथा हिरन-कुल के प्राणियों में ललाटिका से निकला हुआ अस्थिल ह्रासित उद्वर्ध। सामान्यतया ऐसी संरचनाएँ नर में ही होती हैं और पशुओं के सींगों के विपरीत ये प्रत्येक वर्ष गिर जाती हैं।

Aorta
महाधमनी
शरीर की प्रमुख धमनी, जो अन्य धमनियों व उनकी असंख्य शाखाओं द्वारा रुधिर को हृदय से शरीर के अधिकांश अंगों तक ले जाती है।

Aortic arch
महाधमनी चाप
कशेरुकियों में अधर महाधमनी से निकलकर पृष्ठ महादमनी से जुड़ने वाली युग्मित धमनियाँ।
मछलियों में ये अभिवाही और अपवाही क्लोम वाहिकाओं में परिवर्धित हो जाती हैं। स्थलीय प्राणियों में भ्रूणीय चापों के छह युग्म होते हैं। स्थलीय प्राणियों में भ्रूणीय चापों के छह युग्म होते हैं जिनमें पहले दो और पांचवें युग्म का प्रौढ़ अवस्था में बहुधा लोप-सा हो जाता है तथा तीसरे, चौथे और छठे युग्म क्रमश: ग्रीवा, दैहिका-चाप और फुप्फुस-चाप बन जाते हैं।


logo