logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Antecostal suture
पूर्व-पर्शुक सीवन
पूर्वपर्शुक की वाह्य सीवन

Antecoxal piece
अग्रकक्षांग भाग
एक प्रकार का भीतरी कठक जो प्रायः एकल या विभक्त संधिकठक और अधिअधरक के बीच में संधिकठक और अग्रकक्षांग सेतु के बीच पाया जाता है।

Antecoxal sclerite
अग्रकक्षांग कठक
पश्चाधरक का एक कठक जो पश्चकक्षांगों के ठीक आगे होता है।

Antefurca
अग्रद्विशिख
कीटों में अग्र वक्षीय खंड का चिमटानुमा प्रवर्ध अथवा अधरकीय आंतरवर्ध (apodeme)।

Antelabrum
ऐन्टीलेब्रम
विभेदित रहने पर कीटों के लेब्रम का अग्र भाग।

Antenna
श्रृंगिका
आर्थोपोडा प्राणियों के शीर्ष में सखंड युग्मित उपांग। क्रस्टेशिया वर्ग में इनके दो युग्म होते हैं जिनमें से पहली जोड़ी को लघुश्रृंगिका और दूसरी को श्रृंगिका कहते हैं। इनका कार्य संवेदनाएँ ग्रहण करना है।

Antennal fossa
श्रृंगिक खात
कीटों के सिरे में पायी जाने वाली गुहा या गर्त जिसमें श्रृंगिकाएँ स्थित होती हैं।

Antennifer
श्रंगिकाधर
संधिपाद प्राणियों में श्रृंगिका की गर्तिका।

Antennule
लघुश्रृंगिका
छोटी श्रृंगिका, विशेषतः क्रस्टेशिया वर्ग के प्राणियों में प्रथम युग्मित श्रृंगिका। इनका कार्य प्राय: संवेदना-ग्रहण होता है।

Anteriad
अग्रदिशी
आगे की ओर निर्देशित।


logo