logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ankylosis
अस्थिसमेकन
दो या अधिक पृथक् अस्थियों का अन्य कठोर भागों के साथ सिर्फ जुड़ने से एक हड्डी या संरचना का निर्माण।

Annelida
ऐनेलिडा
द्विपार्श्व सममिति वाले देहगुहायुक्त मेटाजोआ प्राणियों का संघ जिसमें केंचुआ, नेरीस और जोंक आदि आते हैं। सखंड शरीर, सिर का न होना, वृक्कक का होना, नर-मादा अंगों का प्राय: एक ही प्राणि में होना यानी उभयलिंगी व्यवस्था, इनके विभेदक लक्षण हैं।

Annulation
वलय, वलयन
क्यूटिकलीय सतह पर आड़े क्रमों के बीच का दबा हुआ भाग जो वलयांशों जैसा दिखाई देता है।

Annulus
वलयिका
गोल छल्ले की आकृति-जैसी कोई संरचना, जैसे: 1. केंचुओं के शरीर के गोल खंड। 2. जोंक के एक ही खंड में बाहर से दिखने वाले कई छल्ले।

Anoestrous
निर्मदचक्र
स्तनी प्राणियों में दो लैंगिक सक्रियता की अवस्थाओं के बीच मदचक्र की विरामावस्था।

Anoplura
एनोप्लूरा
दे. साइफनकुलेटा

Anoxia
ऐनॉक्सिया, अनॉक्सिता
ऑक्सीजन-रहित पर्यावरण।

Anoxybiosis
अनॉक्सीजीविता
जीव की वह अवस्था जिसमें पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण उसकी उपापचयी क्रिया घट जाती है।

Anteclypeus
अग्र मुखपालि
मुखपाली के खंडों का अग्र भाग।

Antecosta
पूर्वपर्शुक
प्राथमिक अंतरखंडीय वलय से संगत पृष्ठक या अधरक पट्टिका के आंतरिक पृष्ठ पर स्थित अग्र उपसीमांतीय या सीमांतीय कटक जिस पर विशेष रूप से अनुदैर्ध्य पेशियाँ लगी रहती हैं।


logo