जबड़ों के निलंबन का एक प्रकार जिसमें ऊपरी जबड़ा आगे से तो कपाल के खाँचे में फिट बैठता है किंतु पीछे से कंठिका-चिबुक उपास्थि द्वारा निलंबित रहता है। कुछ आद्य शार्कों में यह स्थिति पाई जाति है।
Amphitoky
उभनिषेकजनन
अनिषेकजनन से नर और मादा दोनों ही संततियों का उत्पन्न होना।
Amplification
प्रवर्धन
(दे.gene amplification)
Ampulla
ऐम्पुला, तुंबिका
किसी वाहिनी का फूला हुआ थैली-जैसा भाग; जैसे स्तनियों के कान की अर्धवृत्ताकार नलिकाएँ या शूलचर्मी (एकाइनोडर्म) नालपदों की संरचनाएँ।
Ampullaceous
तुंबिकासम
(संवेदिका के संबंध में) फ्लास्क के आकार की।
Ampulliform
तुंबिकारुपी
फ्लास्करुपी संरचना।
Amylase
ऐमिलेज
मंड को माल्टोस में बदलने वाला एंजाइम। यह एंजाइम लार, अग्न्याशयिक रस इत्यादि विविध प्राणिस्रावों व ऊतकों तथा अंकुरित होते हुए बीजों, पत्तियों और पौधों के अन्य भागों में पाया जाता है।
Anabiosis
प्रसुप्तजीवन
शुष्कन के परिणामस्वरुप निलंबित सजीवन की एक अवस्था जो जल से संपर्क होने पर समाप्त हो जाती है।
Anabolism
उपचय
जीवों में रासायनिक परिवर्तनों की रचनात्मक प्रक्रिया जिसमें सरलतर पदार्थों से जटिलतर पदार्थों के निर्माण के साथ-साथ ऊर्जा जमा होती है। इसी प्रक्रिया से शरीर में वृद्धि संभव होती है।
Anacanthini
ऐनाकेन्थिनी
निओप्टेरिजाई मछलियों का एक गण जिसमें कॉड, हेक, हैडक, आदि टिलिओस्ट मछलियाँ आती हैं। मध्य पख तथा श्रोणि पख की सभी अरों का मुलायम तथा संधियुक्त होना, श्रोणि पख का काफी आगे वक्ष श्रेत्र में होना, और बिना वाहिनी वाला वायु-आशय इनके विशिष्ट लक्षण हैं।