logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Amphidelphic
उभय-अंडाशयी
दो अंडाशयों वाली ऐसी मादा जिसमें एक अंडाशय आगे की ओर तथा दूसरा पीछे की ओर स्थित होता है।

Amphidiploid
उभद्विगुणित
ऐसा संकर जीव जिसमें दोनों जनकों के जीनोम द्विगुणित अवस्था में पाये जाते हैं।

Amphidromous
उभयगामी
प्रजनन-काल को छोड़कर जीवन-चक्र की किसी भी अवस्था में अलवण जल से खारे जल में जाने वाला (प्राणी)।

Amphikaryon
उभयकेंद्रक, ऐम्फीकेरियॉन
ऐसा कंद्रक जिसमें दो अणुसूत्रों का समूह होता है।

Amphimixis
उभयमिश्रण, ऐम्फ़िमिक्सिस
निषेचन की क्रिया में नर और मादा प्राक्केंद्रकों के मिलने से एक ही व्यष्टि में विभिन्न मातृ और पितृ लक्षणों का सम्मिलन।

Amphineura
ऐम्फिन्यूरा
द्विपार्श्व सममिति वाले समुद्री मोलस्कों का एक वर्ग जिसमें काइटन और उससे संबंधित प्राणी आते हैं। इनमें कवच और पाद या तो नहीं होते या फिर आठ कपाट वाला कवच और चौड़ा व चपटा पाद होता है।

Amphioxus
ऐम्फिऑक्सस
ब्रैंक्योस्टोमा वंश का छोटा पारदर्शी समुद्री प्राणि जिसके दोनों सिरे नुकीले होते हैं और अग्र सिरे पर नीचे की और कुरलों (सिराई) से घिरा मुखरंध्र होता है। पृष्ठ तथा गुद पख का होना किंतु पादों का अभाव, पृष्ठरज्जु और पृष्ठ तल पर तंत्रिकारज्जु का होना किंतु पूर्ण मस्तिष्क का अभाव, रुधिर-वाहिका तंत्र का होना पर हृदय का अभाव,नेत्र के स्थान पर मध्य वर्णक बिन्दु का होना, श्रवण अंग का अभाव और केवल घ्राण अंग का होना, इसके प्रमुख लक्षण हैं। इसको प्राय: रज्जुकी कार्डेटों का सरलतम रुप समझा जाता है।

Amphiplatyan
ऐम्फिप्लेटियन
कशेरुक का एक प्रकार जिसमें सेंट्रम दोनों तरफ चपटा होता है। उदा. स्तनियों के कशेरुक।

Amphipneustic
उभयरंध्री
ऐसा अल्परंध्री लारवा जिसमें केवल अग्रवक्षीय और पश्च-उदरीय श्वसन-रंध्र होते हैं।

Amphistylic
उभयनिलंबित, ऐम्फिस्टाइलिक
ऊपरी जबड़े के आंशिक रुप से करोटि से मुक्त होने तथा कंठिका चिबुक उपास्थि से निलंबित होने (जैसे कुछ आद्य शार्कों में) की स्थिति।


logo