logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Amoebula (pseudopodiospore)
अमीबुला (पादाभबीजाणु)
1. छोटा अमीबा।
2. अमीबा की आकृति वाला कोई छोटा जीव या कोशिका (जैसे, मिक्सोमाइसिटीज या ग्रगेराइनों के जीवन-चक्र की कुछ अवस्थाएँ)।

Amorphous matrix
अक्रिस्टलीय आधात्री, रवाहीन आधात्री
ऐसी अंतरकोशिक पदार्थ जिसका सामान्यत: निश्चित आकार और रुप तो नहीं होता, लेकिन जिसमें प्राय: विशेष एककोशिक शैवाल या जीवाणु अंत: स्थापित होते हैं।

Amphiaster
उभयतारक
1. ऐसी स्पंज कंटिका जिसके दोनों सिरों पर तारों जैसी संरचनाएँ होती हैं।
2. समसूत्रण द्वारा कोशिका-विभाजन के दौरान निर्मित अवर्णक तर्कु (achromatic spindle) से जुड़े हुए दो तारक।

Amphibia
ऐम्फ़ीबिया
कशेरुकियों का वह वर्ग, जो मछलियों और सरीसृपों के बिच में आता है। अनियत-तापिता, चिकनी मुलायम गीली त्वचा, हृदय में दो अलिंद व एक निलय, दो अनुकपाल कंद (ऑक्सिपिटल कॉन्डाइल), पसलियों का उरोस्थि से जुड़ा न होना, लारवों में गिलों द्वारा और कायांतरण के बाद वयस्कों में फेफड़ों द्वारा श्वसन होना, इन प्राणियों की प्रमुख विशेषताएँ हैं। मेंढ़क, सैलामैन्डर, न्यूट आदि इस वर्ग के उदाहरण हैं।

Amphibian
जलस्थलचर, उभयचर (उभचर)
ऐम्फ़ीबिया वर्ग का या उससे संबंधित।

Amphibious
जलस्थली, उभयचरी
भूमि और जल दोनों तरह के वातावरण में जीवन बिताने वाले (जीव) जैसे, मेंढक, मगर, ऊदबिलाव आदि।

Amphiblastula
ऐम्फिब्लैस्टुला, उभकोरक कुछ स्पंजों में परिवर्धन की एक अवस्था जिसमें गेंदनुमा खोखले कोशिका पिंड के आधे भाग में कशाभी कोशिकाएँ और शेष आधे भाग में बड़ी कणिकामय कोशिकाएँ होती हैं।

Amphicoelous
उभयगर्ती
कशेरुक का एक प्रकार जिसमें सेंट्रम दोनों ओर अवतल होता है; जैसे मेंढ़क का आठवां कशेरुक और मछलियों के सभी कशेरुक।

Amphicondylous
उभयकंदी
दो अनुकपाल अस्थिकंदों से युक्त (करोटि)।

Amphid
द्विक, एम्फ़िड
कुछ सूत्रकृमियों (नेमेटोडों) में शरीर के अग्र सिरे पर दाएँ-बाएँ स्थित गोलाकार गर्तों की क जोड़ी जो संभवतः रस-संवेदी अंगों का काम करती है।


logo