गर्भवती महिला की उदर भित्ति में सूई डालकर गर्भाशय और उल्बतरलीय गुहा में से उल्ब-तरल प्राप्त करने की एक तकनीक। इस तरल के विश्लेषण द्वारा भ्रूण में होने वाली आनुवंशिक अपसामान्यता का पता लगाया जाता है।
Amnion
उल्ब
भ्रूण से उत्पन्न और उसे घेरे रहने वाली एक भ्रूणबाह्य झिल्ली एम्नियोटा वर्ग (सरीसृप, पक्षी और स्तनी) में इस झिल्ली और भ्रूण के बीच तरल भरा होता है।
Amniote
ऐम्निओट, उल्बी
ऐसा प्राणी जिसकी गर्भ-कला में उल्ब मौजूद रहता हो, जैसे सरीसृप, पक्षी तथा स्तनी।
Amniotic cavity
उल्ब गुहिका
उल्ब और भ्रूण की मध्यवर्ती गुहिका जिसमें ऐसा तरल पदार्थ भरा रहता है जो भ्रूण को जलीय माध्यम प्रदान करता है।
Amniotic fluid
उल्ब तरल
परिवर्धित होते भ्रूण को चारों ओर से घेरे रखने वाला तरल। यह अंड-स्फुटन के समय कीटक लारवों की सहायता करता है क्योंकि लारवा स्फुटन के समय इस तरल को निगलकर आकार में बढ़ जाते हैं और अंड-कवच को तोड़ देते हैं।
Amoeba
अमीबा
प्रोटोजोआ संघ के ऐसे प्राणियों का एक वंश जिनकी आकृति पादाभों के बनने बिगड़ने के कारण सदा बदलती रहती है और जिनमें स्थायी अंगक (या सहायक संरचनाएँ) नहीं होते। ये प्राणियों के सरलतम रुप समझे जाते हैं।
Amoebiasis
अमीबता
अमीबा द्वारा उत्पन्न रोग, विशेषत: मनुष्य की बड़ी आँत में अमीबाओं के संक्रमण से होने वाला रोग।
Amoebicide
अमीबानाशी
अमीबाओं, विशेषतया परजीवी अमीबाओं को मारने वाला पदार्थ।
Amoebocyte
अमीबाणु
अमीबा-जैसी अनिश्चत एवं परिवर्तनशील आकृति की और उसी तरह संचलन करने वाली कोशिका; जैसे कुछ श्वेत रुधिर कोशिकाएँ।
Amoeboid
अमीबीय, अमीबाभ
अमीबा की तरह का - विशेषतया आकृति, लक्षणों अथवा गति में।