logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ambulacrum
एम्बुलेक्रम, वीथिक्षेत्र
कई शूलिचर्मियों (एकाइनोडर्मों) में मुँह से भुजा तक फैली हुई अरीय खाँच जिसमें नाल-पद (tube feet) होते हैं।

Ambulatory
चलनक्षम
चलने-फिरने से संबद्ध अथवा चलने वाले अंग का या उससे संबद्ध (जैसे नाल-पद या क्रस्टेशिया के सखंड उदरीय उपांगों में से कोई)।

Amensalism
ऐमनसेलिज्म
जैविक-प्रक्रिया का ऐसा प्रकार जिसमें एक जीव का दूसरे जीव द्वारा संदमन होता है, लेकिन दूसरा जीव न तो संदमित होता है और न उद्दीप्त ही होता है।

Ametabola
एमेटाबोला
कीटों का एक समूह जिसमें थाइसोन्यूरा जैसे कुछ गण आते हैं और जिनमें अस्पष्ट रुप से कायांतरण होता है।

Ametabolus (ametamorphic)
अकायांतरणी
पंखहीन आदिम कीट जिनमें कायांतरण नहीं होता। ये कीट डिप्लूरा, थायसेन्यूरा, कोलेम्बोला और प्रोटूरा गण के अंतर्गत आते हैं।

Ametoecious
एकपोषी
अपने जीवन-चक्र के दौरान केवल एक परपोषी पर ही आश्रित रहने वाला (प्राणी)।

Amino acid
ऐमीनो अम्ल
α-ऐमीनो प्रतिस्थापित कार्बोक्सिलिक अम्लों वाले कार्बनिक यौगिक जिनसे प्रोटीनों का निर्माण होता है। सामान्यत: प्रोटीनों में ऐसे 20 प्रकार के ऐमीनो अम्ल पाए जाते हैं।

Amino acid
ऐमीनो अम्ल
कार्बनिक यौगिकों का एक ऐसा वर्ग जो ऐमीनो (NH2) तथा कार्बोक्सिल (-COOH) समूह युक्त होते हैं और जिसके साथ पार्श्व श्रृंखला भी लगी रहती है। यह प्रटीन की आधारगत संरचनात्मक इकाई है।

Amitosis
असूत्रण, असूत्रीविभाजन
तर्कु या सूत्र-जैसी संरचनाओं के निर्माण के बिना ही केंद्रक के सीधे विभाजन के फलस्वरुप एक से दो कोशिकाओं का बनना।

Ammoniotelic mechanism
अमोनिया-उत्सर्ग प्रक्रिया
अनेक अकशेरुकी प्राणियों, टिलियोस्ट मछलियों, टैडपोल आदि में मुख्यत: अमोनिया के रुप में नाइट्रोजन का उत्सर्जन।


logo