logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anamorphosis
अधिकायांतरण
1. विभिन्न प्राणि-समूहों के विकास के दौरान धीरे-धीरे होने वाले प्रोगामी परिवर्तनों द्वारा एक जाति अथवा प्रकार का दूसरे में परिवर्तन।
2.संधिपादों में स्फुटन के बाद अतिरिक्त शरीर खंडों का बनना।

Anaphase
पश्चावस्था
समसूत्रण अथवा अर्धसूत्रण II की मध्यवस्था के बाद प्रत्येक गुणसूत्र के अर्धसूत्रों का वियोजन होकर तर्कु-ध्रुवों की ओर जाना अथवा अर्धसूत्रण-I की पश्चावस्था के दौरान युग्मित गुणसूत्रों का युगली अथवा बहुयुगली गुणसूत्रों के रुप में अलग हो जाना

Anaphase
पश्चावस्था, ऐनाफ़ेज़
कोशिका-विभाजन की तीसरी प्रमुख अवस्था जिसमें प्रतिकृत गुणसूत्र मध्यवर्ती रेखा में विपरीत ध्रुवों की ओर चले जाते हैं।

Anapolysis
अमोचन
कुछ फ़ीताकृमियों में परिपक्व देहखंडों का शरीर से आजीवन जुड़ा रहना।

Anapophysis
पश्चवर्ध
कीट-कशेरुकों में अनुप्रस्थ प्रवर्ध के आधार से पृष्ठ तल पर निकलने वाला छोटा प्रवर्ध।

Anaspid
ऐनेस्पिड, अछिद्रकरोटि
ऐसे सरीसृपों के लिए प्रयुक्त जिनकी करोटि में शंख छिद्र नहीं होते।

Anastomosis
शाखामिलन
किसी तंत्र की शाखाओं की अंत:संबंद्धता।

Anatomy
शारीर
जीवविज्ञान की वह शाखा, जिसमें विच्छेदन आदि की सहायता से जीव की स्थूल संरचना का अध्ययन किया जाता है। यह आकारिकी की एक उपशाखा है।

Anconal (anconeal)
1. कफोणिक 2. पक्षपृष्ठक
1. कोहनी की या उससे संबंधित।
2. पक्षियों के पंख की ऊपरी सतह से संबंधित।

Androconia
पुंगंध शल्क
रुपांतरित पंख-शल्क, जो कुछ नर तितलियों में लैंगिक दृष्टि से आकर्षक खुशबू उत्पन्न करते हैं।


logo