logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anal loop
पक्षांत पाश
ड्रेगन फ्लाई के पिछले पंख में सीयू-2, 1ए और 2ए के बीच कोशिकाओं का एक समूह जो गोल, लंबा अथवा पादरुपी हो सकता है।

Anal pit
गुद गर्त
भ्रूण की आदि रेखा (primitive streak) का पश्च उपांत भाग।

Anal plate
गुद पट्टिका
1. कच्छप में अधरवर्म (प्लैस्ट्रन) की पश्च हड्डी।
2. अधिकांश सांपों में गुदा के सामने वाला बड़ा शल्क।
3. प्रारंभिक भ्रूणीय बाह्यचर्म तथा अंतश्चर्म के मिलने से बना पट्ट, जिससे होकर बाद में गुदा का स्फुटन होता है।

Anal vein
पक्षांत शिरा
मध्योत्तर तथा जुगल क्षेत्र के बीच की सभी शिराएँ (कॉम्सटॉक-निधम तंत्र के अनुसार इन शिराओं को पश्चमध्योत्तर तथा पंखाभिखाएँ भी कहा जाता है।

Anal
1. गुद 2.पक्षांत
1.उदर का अंतिम खंड जिस पर गुदा स्थित होती है।
2.पंख का अंतिम छोर जहाँ प्रायः पक्षांत कोशिका होती है।

Analogous organs
समवृत्ति अंग
कार्य में समान किंतु उद्भव में भिन्न अंग। उदा. पक्षी और चमगादड़ के पंख। तु. Homologous organs समजात अंग।

Analogous
समवृत्तिक
वे संरचनाएँ जिनके कार्य तो समान होते हैं परंतु विकास के मूल भिन्न होते हैं, जैसे-कीट-नखर (पंजा) और मनुष्य के हाथ।

Analogue
समवृत्ति
एक व्यष्टि के किसी भाग या अंग का किसी अन्य व्यष्टि के भाग या अंग से प्रकार्य में समान किंतु उत्पत्ति में भिन्न होना।

Analogy
समवृत्तिता
कार्य में समान किंतु उद्भव में भिन्न होने की स्थिति, जैसे पक्षी और कीट के पंख।

Anamniota
एनैम्निओटा (अनुल्बी वर्ग)
ऐसे कशेरुकियों का प्राकृतिक समूह जिनके भ्रूणों में उल्ब नहीं होता; जैसे साइक्लोस्टोम, मछलियाँ और उभयचर।


logo