जुरैसिक कल्प के आद्य स्तनियों का उपवर्ग। इनके अधूरे जीवाश्म अवशेष ही मिले हैं जिनके आधार पर इन्हें मोनोट्रीमों और शिशुधानी वाले प्राणियों के वर्ग में रखा गया है।
Allotype
एलोटाइप, अन्यप्ररुप
नामप्ररुप (होलोटाइप) के नमूने से पृथक लिंग वाला प्रारुपिक निदर्श, विशेषत: वह जिसका मूल लेखक द्वारा नामकरण किया गया हो।
Alpha taxonomy
ऐल्फा वर्गिकी
किसी जाति के नामकरण और उसकी विशेषता से संबद्ध वर्गिकी का स्तर। इसे वर्णनात्मक वर्गिक भी कहते हैं।
Alternate host
एकांतर परपोषी
किसी जीव के जीवन-चक्र को पूरा करने के लिए उपयोग में आने वाली एक या दो परपोषी जातियाँ।
Alternation of generation
पीढ़ी एकांतरण
वह क्रम जिसमें किसी जीव की द्विगुणित पीढ़ी (डिप्लॉइड) अलैंगिक विधि से जनन करती हुई अगुणित पीढ़ी (हैप्लॉइड) को जन्म देती है जो फिर लैंगिक विधि से जनन करती हुई पुन: द्विगुणित पीढ़ी को जन्म देती है और यह क्रम इसी प्रकार चलता जाता है; जैसे, प्राणियों में हाइड्रोजोआ वर्ग के ओबेलिया, आदि में। दे. मेटाजेनेसिस
Altrices (nidicolae)
सहायापेक्षी (निडाश्रयी)
फ़ाखता (पंडुक) और कबूतर जैसे पक्षी, जिनके बच्चे बहुत अपरिपक्व अवस्था में ही पैदा होते हैं। जन्म कें समय इनमें या तो पिच्छ बिल्कुल ही नहीं होते या केवल थोड़े से कोमल पिच्छ होते हैं। ये घोसलों में ही रहते हैं और भोजन के लिए माता-पिता पर आश्रित होते हैं।
Altriuism
परोपकारिता
सिलफिड भृंगों के नर और मादा द्वारा पैतृक रक्षण का कार्य। नर और मादा दोनों ही भूमि में बिल खोदने और लारवों को अशन कराने में सहयोग करते हैं।
Alula
पक्षिका
पक्ष-आधार के पश्च कोण पर विशेष रुप से विकसित कलामय पालियों का एक जोड़ा। उदाहरण-डिप्टेरागण के कुछ कीट।
Alveolus
कूपिका, ऐल्वियोलस
1. गुलिका (tubercle) पर उभरी हुई रोम गर्तिका अथवा शूक गर्रतिका (setal socket)।
2. फुप्फुसों में वायु गुहिका। 3. दंत-गर्त।
Ambrosia beetle
ऐम्ब्रोसिया भृंग, प्रादन भृंग
स्कोलिटिडी कुल के भंग जो लकड़ी को बंधकर कवकों को भीतर ले जाते हैं ताकि उनसे अपने भृंगकों के लिये भोजन उपलब्ध करा सकें।