logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Abdominoscopy
उदर दर्शन
उदरगुहान्तदर्शी या अन्तरउदरदर्शी (endoscope or laproscope) के जरिए उदर (abdomen) के अंगों (organs) की जांच करना।

Abdomiocentesis
उदरवेधन
एक ऐसी साधारण शल्य क्रिया जिसमें उदर-गुहा का वेधन एक या अधिक छोटे छिद्र के रूप में किया जाता है। इसका प्रयोग पेट से पानी निकालने या अन्य उतकों को परीक्षार्थ या चिकित्सार्थ निकालने में किया जाता है।

Abducent Nerve (Abducens)
अपचालिनी तंत्रिका नाड़ी
कशेरुकाओं में छठी युग्मित कपाल तंत्रिका। यह प्रेरक तंत्रिका चतुर्थ वेन्द्रिकल के तल के नीचे से निकलकर आँखों की बाह्य ऋजु पेशी तक चली जाती है।

Abenteric
आन्त्र पृथक्वर्ती
उदर में आन्त्र से अतिरिक्त।

Abocelusion
उर्ध्वाध
दंत-हनु असंपरक्त दन्तोत्पति में जब अधोहनु (निचले जबड़े) के दन्त ऊर्ध्वहनु (ऊपर के जबड़े) के सम्पर्क में नहीं आते हैं।

Abortion
गर्भपात
20 सप्ताह से पूर्व (गर्भभार 500 ग्राम से कम) प्राकृतिक या कृत्रिम किसी भी कारण से गर्भ का बाहर आना।

Abrachius
अप्रगण्डता
एक जन्मजात विकृति जिसमें मनुष्य बाहुरहित हो।

Abrasion
खरोंच, अपघर्षण
त्वचा पर घर्षण अथवा रगड़ने से होने वाली क्षति, खरोंच, किसी सख्त या खुरदरी सतह पर रगड़ने से पैदा होती है। इसमें केवल खाल (त्वचा) की ऊपरी सतह (उपरिस्थ पृष्ठ) को नुकसान पहुंचता है। फोड़े को तकनीकी भाषा में व्रण कहते हैं। इस अवस्था में ऊतकों में स्थानिक पूय (Pus) इकट्ठी हो जाती है। फोड़ा पैदा करने वाले जीवाणु ऊतकों में या तो सीधे रक्त के बहाव के साथ पहुंच सकते है। फोड़ा दो तरह का होता है- (1) तीव्र. दारुण (Acute) तथा (2) चिरकारी (Chronic)। तीव्र फोड़े में चमक के साथ दर्द तथा एक जगह पर ही सूजन के लक्षण होते है। इसके कारण सामान्य घबराहट, बुखार तथा रक्त में बहुत अधिक सफेद कण हो जाते हैं। चिरकारी (पुराने) फोड़े में स्थानिक (एक जगह से सम्बन्धित) तथा सामान्य चिन्ह बहुत कम होते हैं। इस फोड़े की चिकित्सा में पीड़ा दूर करने वाली औषधियों का उपयोग, उसी जगह पर गरम सेंक, जीवाणु मारने वाली दवाईयों का इस्तेमाल और पूय को बाहर निकालना बहुत जरूरी है।

Abrasive
अपघर्षी
अपघर्षण के लिए प्रयुक्त होने वाला पदार्थ।

Abrupito Placentae
गर्भवती त्रियों में अपरा (Placenta) का गर्भाशय के भीतरी सतह से समय से पूर्व पृथक्करण को (Abruptio Placentae) कहते हैं।


logo