logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Quadriceps Tendon
चतुः शिरस्का कंडरा
उरु भाग में पेशी की कंडरा चार सिर वाली।

Qudriplegia
चतुर्शाखाघात
दोनों हाथ और दोनों पैरों में लकवा मारना।

Quinidine
क्विनीडीन
सिन्कोना नामक वृक्ष में बनाया गया रासायनिक सत्व।


logo