logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Facetectomy
फलकोच्छेदन
कशेरुका के संधायक फलक (articular facet) का उच्छेदन।

Facial
आननी
चेहरे में स्थित या उससे संबद्ध किसी अंग या संरचना के लिए प्रयुक्त। जैसे आनन धमनी या तंत्रिका।

Facial Injury
आनन क्षति
दुर्घटना के कारण चेहरे पर अनिवार्य रूप से लगी चोटें। चेहरे की चोट से मरीज को श्वसन-अवरोध (सांस लेने में रुकावट) या जिह्वा के पीछे की तरफ को फौरन ही सीधे पीठ के सहारे (horizontal) और पार्श्व या करवट (lateral) की स्थिति में या ठीक उसके चेहरे के बल लिटा देते है। शस्त्रकर्म कक्ष (operation theatre) में ले जाकर मरीज को संवेदनाहरण अथवा संज्ञाहरण (anesthesia) की हालत में रखकर (would) का उपचार करते हैं।

Facial Nerve
आनन तंत्रिका
कशेरुकियों में मेरुरज्जु शीर्ष (मेड्युला ओब्लाँगेटा) से निकलने वाली सातवीं कपाल तंत्रिका, जिसकी शाखाएँ चेहरे, मुख, तालु आदि अंगों में जाती हैं।

Facioplasty
आनन-संधान
चेहरे का संधान शस्त्रकर्म (plastic surgery)

Faecal Fistula
विष्ठा नालव्रण
जठरांत्र-पथ और बाह्य वातावरण के बीच या दो खोखले आशयों के बीच का अपसामान्य संचार। यह अवस्था चोट (क्षति), ऑपरेशन आगंतुक शल्य का अंतर्घट्टन (बारही किसी वस्तु का फंस जाना) तथा विशिष्ट अविशिष्ट संक्रमण के बाद पैदा हो सकती है। इस रोग की चिकित्सा शस्त्रकर्म तथा कारण के अनुसार की जाती हैं।

Fallectomy
डिम्भवाहिनीच्छेदन
डिम्भ वहन करने वाली एलिका का उच्छेदन।

False Aneurysm
अयथार्थ ऐन्यूरिज्म
रक्त की नलिका में विदार अथवा फटे हुए स्थान के पास इकट्ठे हुए रक्त के चारों तरफ एक थैली जैसी रचना का बन जाना और इसमें से धमनी का संबंध स्थापित होना।

False Ankylosis
संपुट बाह्य संधिग्रह
जोड़ में होने वाली जकड़न। यह जकड़न जोड़ के बाहर के या अंदरूनी तंतुओं (articular fibres) के कारण होती है। इस जकड़न के कारण जोड़ में गति कम हो जाती है यानी एक सीमा तक हो सकती है। इसका इलाज आमतौर पर शस्त्रकर्म करके किया जाता है।

Faradi Puncture
फेराडी वेधन
मांसपेशी में विद्युत् शक्ति प्रवाह हेतु सूची द्वारा किया गया वेधन।


logo