logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Habitual Abortion
पुनः पुनः गर्भपात
जब तीन बार लगातार गर्भपात हो। कुछ पुस्तकों के अनुसार दो बार हो तो उसे पुनः पुनः गर्भपात कहते हैं।

Haemangioma
रक्तवाहिन्यार्बुद
वह अर्बुद जो रक्तवाहिनियों में उत्पन्न होता है।

Haematemesis
रक्तवमन
वमन में रक्त की उपस्थिति। यह मुख्यतः आमाशय तथा ऊपरी अबनलिका में विकार के फलस्वरूप होता है।

Haematobilia
पित्तस्लमयता
पित्त या पित्तनली में रक्त की उपस्थिति।

Haematocele
रक्तवृषण
रक्त की उपस्थिति वाला वृषण कोश। यह मुख्यतः अघातजन्य होता है।

Haematoma
रक्तगुल्म
आघात लगाने से एक स्थान पर जमा हुआ रक्त का थक्का।

Haematuria
रक्तमेह
मूत्र में रक्त की उपस्थिति। मूत्र में रक्त, वृक्क, वृक्कनलिका, मूत्राशय या मूत्रनली किसी एक में विकार होने से आ सकता है।

Haemoglobin
हीमोग्लोबिन/रक्तरंजक द्रव्य
कशेरुकाओं की लाल रुधिर कोशिकाओं में पाये जाने वाला श्वसन वर्क, जिसमें 'ग्लोबीन' नामक एक नटिल प्रोटीन के साथ 'हीम' नामक एक लौहपुक्त पदार्थ रहता है।

Haemolysis
रुधिर लयन
लाल रुधिर कणिकाओं का टूटना या इन कणिकाओं की बाहरी झिल्ली के टुटने से हीमोग्लोबिन का निकल जाना।

Haemophilia
हीमोफीलिया
एक्स सहलग्न अप्रभावी विकार, जिसके कारण रक्त के थक्के बनने की क्षमता कम हो जाती है। मादाएँ सामान्तया इस विकार की वाहक होती हैं, लेकिन यदि अर्धयुग्मजी हीमोफीलिया ग्रस्त नर या विषम युग्मजी वाहक मादा के बीच संगम होता है तो इससे हीमोफिलियाग्रस्त मादाओं का जन्म हो सकता है।


logo