logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Dhondronecrosis
उपास्थि परिगलन
उपस्थि का नाश होना।

Dhondromyxoma
अस्थिश्लेष्मार्बुद
शाखा और ग्रीवा के स्थान में होनेवाला उपास्थि श्लेष्मा मिश्रित अबुर्द।

Debridement
क्षतशोधन
किसी संसर्गित व्रण (साफ तरीके से न रखे गए घाव) से शस्त्रकर्म द्वारा किसी आगंतुक शल्य को, जैसे बन्दुक की गोली, कपड़े के दुकड़े, हड्डियों के छोटे-छोटे टुकड़े तथा मृत्तक ऊतक (dead tissue) को साफ करना।

Decryocystitome
अश्रुकोष छेदन यंत्र
अश्रुकोषगत विकृति को छेदन एवं भेदन द्वारा दूर करने के लिये उपयोगि यंत्र।

Dacro-Agogatresia
अश्रुकोष आलेख
अश्रुकोष नलिका गत विकृति के ऊन हेतु अपारदर्शी द्रव्य द्वारा क्ष-किरण से परीक्षण।

Dacrocystitis
अश्रु-ग्रन्थि उच्छेदन
शस्त्र कर्म द्वारा अश्रु ग्रन्थि के भित्ति को काटकर निकालना।

Dacryocystor Rhinostomy
अश्रुकोश शोथ
संक्रमणादि से अश्रुकोश से नासामार्ग को जोड़ने के लिये शस्त्र कर्म द्वारा रन्ध्र विधान।

Dacryocystor Rhinotomy
अश्रुकोष-नासा सम्मिलनीय शस्त्र कर्म
अश्रुकोष एवं नासा गत द्वार का खोलकर जोड़ना।

Dacryocystostenosis
अश्रुकोश संकीर्णता

Dacryocystotomy
अश्रुकोश भेदन
अश्रुकोश गत अवरोध से उत्पन्न द्रवसंग्रह को निकालने के लिये शस्त्र द्वारा भेदन।


logo