logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Caecopexy
उण्डुक स्थिरीकरण
वाल्वुलस को रोकने के लिये शस्त्रकर्म द्वारा उण्डुक का स्थिरीकरण।

Caecostomy
उण्डुक या अन्धान्त्र छिद्रीकरण
शस्त्रकर्म द्वारा उण्डुक या अंधान्त्र (caecum) में बाहर की ओर द्वार का (opening) बनाना। इससे उचित निकास (proper drainage) की सुविधा हो जाती है। इसका लाभ इस प्रक्रिया की सरलता है। नली (drainage tube) को निकालने के बाद निकास स्वतः बन्द हो जाता है।

Caecum
उण्डुक
आहार-नाल से निकली हुई बंद सिरे वाली कोई नली या नली-जैसी संरचना। स्तनपाइयों में यह क्षुद्रांत्र और वृहदांत्र के संगम पर स्थित है। इसके दूरस्थ सिरे, पर कृमि रूप परिशेषिका होता है, जिसे उण्डुपुच्छ कहते हैं।

Caesarean Section, Caesarotomy
शल्य कृत प्रसव
शस्त्र क्रिया द्वारा उदर पाटन करके किया गया प्रसव।

Calcaneal Spur
पार्ष्णिका प्रसर
इस बीमारी में पार्ष्णि गंडक (tuberosity of calcanium) अर्थात् एड़ी की हड्डी के उभरे हुए हिस्से से निकल कर एक नई हड्डी पैर के पंजे की मोटी झिल्ली (plantar fascia) में बन जाती है। इसके साथ एड़ी के निचले हिस्से में अत्यधिक दर्द (स्थानिक वेदना), या स्पर्श असह्यता (tenderness) होने लगती है। इसकी चिकित्सा में आराम तथा एड़ी का दबाव से बचाव करना जरूरी है।

Calculus
अश्मरी
स्रावी या उत्सर्गी अंगों में बनने वाली कणिकाश्मरी। अश्मरी प्रायः वृक्क पित्ताशय तथा मूत्राशय में पायी जाती है।

Callosity Corn
किण तथा घट्टा
देर तक बराबर रगड़ लगने से त्वचा में एक जगह पर सींग-जैसी रचना का बन जाना। यह अवस्था आमतौर पर ऐसे लोगों में पाई जाती है जो बागवानी आदि का कार्य करते हैं। आमतौर पर यह रचना छोटी अंगुली के एक तरफ (पार्श्व में), अंगुलियों के जोड़ों के पीछे के हिस्से में (dorsum of interphalangeal joints) तथा अंगुठे के अगले भाग में नाखून के नीचे पाई जाती है। यह रचना अतिकिरेटिनता (hyper-keratosis) क्षेत्र से युक्त होती है, जिसके बीच में अन्दर को धंसा हुआ केन्द्रीय केन्द्रक (central nucleus) होता है, जो किरेटिनी होता है, लेकिन आंशिक तौर पर व्यपजनित (degenerated) होता है। इसकी चिकित्सा क्षेत्र में पड़ने वाले दबाव को हटाना तथा शस्त्रकर्म करना है।

Cancellous Bone
सुषिर-अस्थि
अस्थि की एक अवस्था जब इकी रचना छिद्रयुक्त हो जाती है।

Cancer Cell
घातक-अर्बुद कोशिका
वह कोशिका, जो दुर्दम अर्बुद के रूप में कोशिकाओं के असामान्य विभाजन के कारण बनती है। उदा कार्सिनोमाय या सार्कोमा। कैसा कोशिकाएँ शरीर के अन्य अंगों में पहुँचकर द्वितीयक अर्बुद बनाती हैं।

Canthectomy
नेत्रकोण-उच्छेदन
किसी नेत्रकोण को काटकर निकाल देना।


logo