logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

S
संधिवेधन
यह कुछ किस्म के संधि शोथों के लिये की जाने वाली नैदानिक प्रक्रिया है। इसमें एक विशेष सुई को संधि गुहा में प्रवेशित कराकर, गुहा में उपस्थित द्रव को बाहर खींच लेते हैं। इस प्रक्रिया के सुचारू रूप से होने के लिये संबंधित जो को विशेष औषधियों (Local anaesthetic agent) की मदद से संज्ञाशून्य कर देते हैं। संबंधित जोड़ की त्वचा का संक्रमण हीन (aseptic) होना आवश्यक है। जोड़ों में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला संधि-द्र (Synovial fluid) पारदर्शक, पीताभ (Straw coloure) व हल्का चिपचिपा (Viscous) होता है जिसे यदि एसेटिक एसिड (Glacial acetic acid) में मिलाया जाय तो सफेद चिपचिपा थक्का प्राप्त होता है। किंतु संधि रोग होने पर संधि द्रव अपारदर्शक (Turbid) व द्रवीय (Watery) होता है जिसे एसेटिक अम्ल में मिश्रित करने पर भुरफुरा व शीघ्र विखंडीय (Flocculent & easily broken) थक्का बनता है। शोथ होने पर संधि द्रव में श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या और प्रोटीन बढ़ जाता है तथा शर्करा (Glucose) की मात्रा कम हो जाती है। विशेष परिस्थितियों में संधि द्रव का (Culture) व सूक्ष्मदर्शीय अध्ययन भी किया जाता है।

Sacrum
त्रिक, सेक्रम
कई कशेरूको के जुड़ से बनी संरचना जो चतुष्पादों में श्रोणि मेखला की इलियम अस्थि से सटी रही है।

Salivary Calculus
लालाश्मरी
लाल ग्रांथियों में होने वाला अश्मरी।

Sarcoma
सार्कोमा
संयोजी ऊतकों (connective) का जल्दी ही बढ़ने वालां दुर्दम अर्बुद। इसका फैलाव (dissemination) खासतौर पर खून के प्रवाह के जरिए होता है। इसकी चिकित्सा इसे ऑपरेशन करके निकाल देना है। साथ में एक्स-रे तथा रसायन चिकित्सा (radiotherapy and chemotherapy) भी हालात के मुताबिक की जाती है। इसका अन्त हमेशा ही बुरा होता है यानि इसका इलाज होना संभव नहीं है।

Scalpel
स्केलपल या छुरिका
एक छोटी सीधी छुरी जिसका किनारा आमतौर पर उन्नतोदर (convex) होता है।

Saphocephaly
नौकाकार-करोटि
इस अवस्था में अग्र पश्च सीवन (sagittal suture) की कालपूर्व संयुक्ति के कारण करोटि अनुप्रस्थ दिशा (transversely) में बढ़ती है।

Scar
व्रणचिन्हन या क्षत चिह्न यह एक निशान (mark) है जो तन्तु ऊतक (fibrous tissue) का बना होता है और क्षत के विरोहण या घाव के भरने (healing of a wound) के बाद भी बना रहता है।

Schmore'S Node
श्मोर पर्व
विकिरण-चिकित्सा के कारण उत्पन्न होने वाली एक अवस्था (radiological manifestation) जिसमें मज्जी केन्द्रक (nucleus pulpous), कशेरुका काय (vertebral body) की ओर निकल जाता है।

Scissors
कैंची या कर्तरी
एक यंत्र जिसके दोनों फलक एक ही धुरी पर घूमते हैं तथा एक दूसरे के ऊपर काट करते हैं।

Scoleosis
पार्श्व कुब्जता
मेरुदण्ड (spine) का एक तरफ को मुड़ जाना (पार्श्व वक्रता-lateral curvature) लेकिन इस अवस्था के कारण जन्म जात (congenital), अर्जित (acquired), अज्ञातहेतुक (idopathic) स्थितिक अंगधाती, (postural paralysis) या वक्षज (thoracogenic) होते हैं। इसकी चिकित्सा मेरुदण्ड ब्रेस (spinal brace) और उपाचारी व्यायाम (remedial excercises) है। वर्धी प्रकार की पार्श्व कुब्जता (progressive type of scoleosis) में शस्त्रकर्म जरूरी है।


logo