logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Vagina
योनि
मादा प्राणियों में जनन कक्ष से निकलता अण्डमार्ग का एक भाग जो यकृत अंडवाहिनी के पीछे होता है। स्तनियों में गर्भाशय से भग तक जाने वाली जनन नाल।

Vagotomy
वेगसछेदन
वेगस तंत्रिका का विभाजन करना। ग्रहणी व्रण (deodenal ulceration) की चिकित्सा के रूप में इस ऑपरेशन को किया जाता है क्योंकि ऐसा करने से आमाशय में निकलने वाला अम्लस्राव (acid secretion) कम हो जाता है और साथ ही आमाशय को जाने वाली प्रेरक तंत्रिका (motor nerve) भी समाप्त हो जाती है। इसके अतिरिक्त वेगस छेदन के साथ-साथ एक निकास ऑपरेशन (जैसे जठर-मध्यान्त्र सम्मिलन) आमतौर पर किया जाता है।

Valvotomy
कपाटिकाछेदन
कपाटिका का छेदन (incision) करना, जैसा कि हृदय की माइट्रल कपाटिका में संकीक्रणता (stenosis) होने पर किया जाता है।

Valvuloplasty
कपाटिका संधान
संधान शस्त्रकर्म द्वारा हृदय की रोगग्रस्त कपाटिका का विरोहण अथवा मरम्मत करना।

Varicose Vein
अपस्फीत शिरा
शिराओं (नीले रक्त की नलियां) का फैल जाना तथा घुमावदार या कुटिल (tortuous) हो जाना. ये शिरायें आमतौर पर पैरों (निम्न शाखा) की होती हैं। इसका कारण पैदायशी या बाद में होने वाला (अर्जित) हो सकता है। आमतौर पर ऐसी हालत में कोई लक्षण नहीं मिलता, लेकिन उपद्रव (complication) भी हो सकते हैं, जैसे अपस्फीत शिरा व्रण (varicose ulcer), शोथ (सूजन) तथा रक्त स्राव। इसका इलाज, लक्षणों के अनुसार ऑपरेशन द्वारा किया जाता है।

Variococele
शिरावृषण
प्रतानाकार शिरा-जालिका (pampiniform plexus) की अपस्फीति (फूल जाना), जो आमतौरपर बायीं वृषण रजजु (spermatic cord) में देखने को मिलती है। इस हालत का कोई कारण नहीं पाया जाता, पर कभी-कभी बायीं तरफ को श्रोणि या वृक्क में अर्बुदों के साथ-साथ यह अवस्था पाई जाती है। इस रोग की चिकित्सा लक्षणों के अनुसार की जाती है और उपद्रव होने पर ऑपरेशन किया जाता है।

Vasectomy
शुक्रवहा-छेदन
शस्त्रकर्म द्वारा शुक्रवहा का छेदन करना। यह ऑपरेशन आमतौर पर बंध्यता (sterility) के रोगियों में शुक्रवहा (vas defferens) की विवृतता (patency) (अर्थात् वह खुली है या नहीं) को देखने के लिए किया जाता है।

Vasovasotomy
वाहिका-वाहिका-सम्मिलन
शस्त्रकर्म द्वारा शुक्रवाहिका के रुके हुए तथा विवृत सिरों (patent ends) का सम्मिलन (anastomosis) करना। यह ऑपरेशन आमतौर पर शुक्रवहा-उच्छेदन या शोथज अवस्था के कारण शुक्रवहा के संतता (continuity) को स्थापित (establish) करने अथवा नली को खोलने के लिये किया जाता है।

Vein
शिरा
शरीर के विभिन्न अंगों से रूधिर को हृदय की ओर ले जाने वाली नलिकाकार वाहिका।

Velpeau'S Bandage
वेल्प्यू पट्टी, स्थिरीकरण पट्टी
प्रगंडास्थिभग्न में, स्थिरीकरण के लिए, स्कन्ध एवं अंस दोनों को बांधने वाली।


logo