logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Wart
चर्मकील या मस्सा
यह बिना डंठल (वृंत) का सुदम त्वक् अर्बुद है लेकिन रतिज रोगों (सिफिलिस या गोनोरिया) जैसी बीमारियों से भी इसका संबंध हो सकता है। ये आमतौर पर मूलाधार (perineum) तथा बाह्य जननेन्द्रियों (external genitalia) में उत्पन्न होते हैं। इनका इलाज दागना (दहन-कर्म-cautery) या काट कर बाहर निकाल देना (उच्छेदन) है।

Wave Diathermy
लघुतरंग डायाथर्मी का एक प्रकार जिसमें प्रयोग में आने वाली तरंग (wave) की लम्बाई 10 मीटर से कम होती है।

Wheel House'S Operation
व्हीलहाउस शस्त्रकर्म
इस शस्त्रकर्म मे मूत्रमार्ग के अगम्य निकोचन (inpassable stricture) का छेदन (incised) किया जाता है और मूत्रमार्ग से डाले हुए एक विशिष्ट यंत्र-व्हील हाऊस स्टाफ-के ऊपर कटे हुए मूत्रमार्ग को खोल दिया जाता है। आजकल अगम्य निकोचन में नश्तर लगाकर (छेदन करके) मूत्रमाग को फिर से जोड़ देते हैं या उसको फिर से पहले जैसा बना देते हैं।

Wounds
क्षत
इसे बोलचाल की भाषा में घाव कहते हैं। ऊतकों को जबरदस्ती काट कर अलग-अलग कर दिया जाए और उसके अन्दर एक जैसापन न रहने पाये तो उसी को घाव या क्षत कहा जाता है। क्षत या घाव का वर्णीकरण (classification) उसकी गहराई, फैलाव और चोट की हालत के अनुसार किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर खरोंच (अपघर्षण) अथवा नील (नीला पड़ जाना), काटने या कुचलने (छेदित या विदीर्णक्षत-incised or lacerated wound) से बने घाव, घोंपने या आर-पार फाड़ देने से बने घाव (penetrating or perforating)। ये घाव अलग अलग तेज या भुथरे औजारों (sharp or blunt weapons) के लगने से हो जाते हैं।

Wry-Neck
रे-नेक
उरोजत्रुककर्णमूलिका पेशी (sternocleidomastoids) के ऐंठ जाने या छोटे हो जाने के कारण सिर का एक तरफ का झुक जाना। इस बीमारी में संरक्षी चिकित्सा (conservative treatement) की जाती है, और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन भी किया जाता है।


logo