logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Talipes Calcaneo-Valgus
पार्षिका-बहिर्नत टैलिपेस
पैर (foot) की एक जन्मजात विरुपता जिसमें एड़ी (heal - पार्ष्णि) का अभिपृष्ठ आकुंचन (dorsiflexion) तथा बर्हिवर्तन (evertion) हो जाता है। यह जन्मजात तथा उपार्जित (acquired) दो प्रकार का होता है। उपार्जित प्रकार को पाद पार्ष्मि बहिर्नत टैलिपेस (talipes calcaneo-valgus) कहते हैं।

Talipes Cavovalgus
अतिचापी-अनर्नत-टेलिपेस
पैर की एक विरूपता जिसमें अग्रपाद (forefoot) का अभिवर्तन (adduction) होता है तथा पाद का चाप (arch of the foot) अपसामान्य रूप से ऊंचा होता है।

Talipes Equino-Valgus
उन्नत बहिर्नत टैलिपैस
पैर की एक विरूपता (deformity) जिसमें पश्चपाद (hind foot) पादतल आकुंचन (planter flexion) की अवस्था में होता है तथा अग्रपद (fore foot) अपवर्तन (abduction) की दशा में।

Talipes Equinovarus
उन्नत अंतर्नत टैलिपेस
पैर की एक विरूपता जिसमें पश्चपाद, पादतल आंकुचन तथा अन्तर्वर्तन (inversion) की दशा में तथा अग्रपाद अभिवर्तन की अवस्था में होता है। साथ ही परिणामस्वरूप ऐड़ी का ऊपर उठना तथा पाष्र्णि रज्जु (hel hord) का कस जाना भी पाया जाता है।

Talipes Valgus
वहिर्नत टैलिपेस
पैर की एक विरूपता जिसमें अग्रपाद (forefoot) अपवर्तन (abduction) या बाहर की दिशा में हो जाता है।

Talipes Varus
अन्तर्नत टैलिपेस
पैर की एक विरूपता जिसमें अग्रपाद यानी पैर का आगे का हिस्सा (front foot) अभिवर्तन (adduction) अर्थात् अन्दर की ओर मुड़ी दशा में रहता है। इसको पूर्वजी अभिवर्तित प्रपदिका (metatarsus adductus primus) भी कहते हैं।

Tarsectomy
गुल्फोच्छेदन
गुल्फ (tarsus) या उसके एक भाग का उच्छेदन करना।

T Bandge
टी. आकार पट्टी, (कोपीन पट्टी)
अंग्रेजी के 'T' अक्षर सद्दश पट्टी जो मूलाधार (perineum) के लिये प्रयोग होती हा।

Telangiectasia
वाहिका-स्फीति
वाहिकाओं के फैलाव (dilation) की अवस्था। यह अवस्था आमतौर पर जन्मजात (congential) होता है लेकिन यह विकिरण (radiation) के बाद भी हो सकती है।

Tendonitis
कंडराशोथ
इस स्थिति में कंडरा तथा उसके संलग्न (attachments) के साथ होता है।


logo