logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Jcysto-Lithotomy
मूत्राशय-अश्मरी हरण
शस्त्रकर्म द्वारा मूत्राशय में अश्मरी (पथरी) को निकालना।

Jaboulay Pyloroplasty
जैबुले आमाशय निर्गम संधान
आमाशय के निर्गम स्थान का जैबुले विधि द्वारा संधान।

Jansen Metaphyseal Chondrodysplasia
जैन्सन अस्थिकाण्डकोटि उपास्थि दुर्विकसन
अस्थिकाण्ड उपास्थि दुर्विकसन का होना। उपास्थि का असम्यक विकास।

Jaundice
कामला/पीलिया
रक्त में बिलीरुबिन के अधिक हो जाने के परिणामस्वरूप पित्तवर्णक के अधिक हो जाने से उत्पन्न एक रोग, जिसमें त्वचा, आंख में श्वेतपटल, नेत्रश्लेष्मा, श्लेष्म कलाओं, मूत्र तथा मल का रंग पीला हो जाता है।

Jaw Bone
हनु अस्थि
हनु प्रदेश स्थित अस्थि।

Jaw Claudication
हनु क्लोडीकेशन हनु खंजता
अपर्याप्त रक्तपूर्ति के कारण हनु प्रदेश में उत्पन्न तीव्र शूल।

Jaw Deformity
हनु विकृति
हनु प्रदेश में उत्पन्न विकृति जो अनेक कारणों के फलस्वरूप हो सकती है।

Jeep Driver'S Disease
जीप चालक रोग
त्रिक प्रदेश में उत्पन्न होने वाला रोमयुक्त सम्पुटीय नाल व्रण (pilonal sinus)

Jejunal Artery
मध्यांत्र धमनी
मध्यांत्र को रक्त की आपूर्ति करने वाली धमनी।

Jejunal Bypass
मध्यांत्र उपमार्ग
मध्यांत्र में अवरोध होने की स्थिति में आमाशय को क्षुद्रांत्र से जोड़ना।


logo