logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Nailing
कीलन
एक शस्त्रकर्म जो अस्थि भंग (fracture) में आभ्यन्तर स्थिरीकरण (internal fixation) के लिए किया जाता है।

Necrosis
परिगलन या ऊतक क्षय
सामूहिक रूप में ऊतकों की मृत्यु होना। यदि पीप पड़ गया (putrefaction) हो तो वह जगह काली पड़ जाती है और कोथ (gangrene) हो जाता है।

Necrotomy
शव व्यवच्छेदन
(1) शव का व्यवच्छेदन करना।
(2) परिगलितांश का निष्कासन।

Needle
सूची
एक तेज औजार जिसका उपयोग जख्मों को सीने (suturing), वेधन करने (puncturing) तथा चूषण (aspiration) में किया जाता है।

Needle Biopsy
सूची जीव-ऊति परीक्षा
यह परीक्षा उस पदार्थ की की जाती है जिसका सूची द्वारा चूषण (aspiration) किया जाता है।

Needle Holder
सूचीधर
एक संदंश जिसका उपयोग उपास्थि या गंभीर ऊतकों को सीते (सीवन करते) समय सूची का पकड़ने में किया जाता है।

Neostomy
नव-छिद्रीकरण
एक अंग में या दो अंगों (organs) के बीच में शस्त्रकर्म द्वारा एक कृत्रिम द्वार (opening) बना देना।

Nephrectomize
वृक्कापहरण
एक वृक्क (kidney) या दोनों वृक्कों का चिकित्सा के लिये अथवा प्रयोगात्मक प्रयोजनों के लिये उच्छेदन करना।

Nephrectomy
वृक्कोच्छेदन
चोट (injury), संक्रमण, अथवा अर्बुद के होने या प्रतिरोपण करते समय शस्त्रकर्म द्वारा वृक्क (kidney) को निकालना। यह शस्त्रकर्म उसी समय किया जाता है जब शरीर का एक गुर्दा खराब हो गया हो या उसमें ऐसी चोट लग जाए जो ठीक नहीं हो सके।

Nephrocolopexy
वृक्क-वृहदांत्र स्थिरीकरण
शस्त्रकर्म द्वारा वृक्क और वृहदांत्र (colon) का, वृक्क-वृहदांत्र स्नायु (renocolic ligament) के जरिये स्थिरीकरण।


logo