logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Oblique Or Indirect Inguinal Hernia
तिर्यक् वंक्षण हर्निया
आभ्यांतर वलय के जरिए आशय या अंतरंग (viscera) का वहि: सरण अर्थात् बाहर की ओर आ जाना। आशय बाह्य वलय से निकल कर वृषणकोश में बहिः सरण के विस्तार के अनुसार आ सकता है। हर्निया के बाहर निकलने वाली वस्तुए वपा (omentum) या बड़ी आंत (बृहदांत्र) होती है जो एक कोश से ढकी रहती है तथा उनके ऊपर वृषण रज्जु के आवरण भी रहते हैं। ऋजु वंक्षण हर्निया (direct hernia) की अपेक्षा इस अवस्था में विपाशन (strangulation) या अवरोधन होने की अधिक संभावना होती है। इस अवस्था की चिकित्सा शस्त्रकर्म द्वारा की जाती है।

Obturator Foramen
श्रोणि रंध्र, गवाक्ष रंध्र
आसनास्त्थि (इस्कियम) तथा जघनास्थि (प्यूबिस) के बीच स्थित गोल अंडाकार बड़ा छिद्र।

Occipital Condyle
अनुकपाल अस्थिकंद
करोटि मं पीछे की और हड्डी की एक या दो घुंडियां, जो प्रथम कशेरुक से लगती हैं।

Occiput
अनुकपाल
कपाल का पृष्ठ भाग।

Occult Bleeding
गुप्त रक्तस्राव
आंत्र व्रण में होने वाला रक्तस्राव।

Occupational Therapy
व्यावसायिक चिकित्सा
वह चिकित्सा, जिसमें शारीरिक विरूपताओं और विकारों का उपचार आंगिक गतियों तथा शारीरिक क्रियाओं अथवा व्यायाम आदि से किया जाता है।

Ocular
चाक्षुष, अक्षि
आँखों से संबंधित किसी संरचना के लिए प्रयुक्त।

Oesophageal Varix
ग्रासनली कुटिल शिरा
प्रतिहारी अतिरक्तदाव में प्रतिहारी रक्त परिसंचरण (portal circulation) के अंदर रुकावट होने के कारण ग्रासनली के निचले 1/3 हिससे में प्रतिहारी परिसंचरण तथा दैहिक परिसंचरण (systemic circulation) के मध्य होने वाले आवगमन से अपस्फीति या फुलाव (variosity)। इन विस्फारित शिराओं के कारण बहुत अधिक रक्तवमन (रक्त की उल्टी-haematemesis) होता है और यदि इलाज न किया जाए तो यह घातक भी हो सकता है।

Oesophagectomy
ग्रासनली उच्छेदन
शस्त्रकर्म द्वारा ग्रासनली के एक हिस्से का या उसका संपूर्ण विच्छेदन करना।

Oesophagitis
ग्रासनली शोथ
भौतिक, रासायनिक तथा जीवाणुजन्य कारकों के कारण ग्रासनली की सूजन। इस रोग को उत्पन्न करने वाले कारकों के उदाहरण ग्रासनली में आंगंतुक शल्य (बाहरी चीज-foreign body), संक्षारक पदार्थों का निगलना, अम्लजठर रस का प्रतिवाह (वापस लौट कर आना) तथा मध्यस्थानिकाशोथ (mediastinitis) आदि हैं। चिकित्सा कारण के अनुसार की जाती है।


logo