logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Kallikrein
कैलीक्रीन
लार ग्रंथियों से स्रावित एक प्रकार का एंजाइम जो रक्तदाब को कम करता है।

Kanavels' Cock Up Splint
केनावेल कॉक अप स्पिलिंट लकड़ी या धातु का बना एक उपकरण
कलाई (wrist) को अभिपृष्ठ आंकुचन अर्थात् पीछे की तरफ मुड़ी हुई (dorsiflexed) स्थिति में रखने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला स्प्लिंट।

Kehr'S Sign
केर चिह्न
यह एक नैदानिक चिह्न (clinical sign) है जो प्लीहा विदार (rupture of spleen) की ओर संकेत करता है। इसका प्रदर्शन रोगी की शय्या के अगले सिरे को ऊपर उठाने पर किया जा सकता है। उस समय मध्यच्छदा पेशी के वाम सेतुक (copula) के नीचे इकट्ठा हुआ रक्त खिंचाव डालने पर वाम स्कंध के शीर्ष पर वेदना उत्पन्न करता है।

Keloid
कीलॉइड
कीलॉइड अतिवृद्ध क्षतचिह्न का एक प्रकार है। यह उन साधारण ऊतकों में फैलता है जो चोट या ऑपरेशन से प्रभावित नहीं होते। जब यह उरोस्थि (सीने की हड्डी-sternum) के ऊपर बनता है तो इसकी एक खास शक्ल बन जाती है जो तितली के आकार की होती है (तितली के आकार का कीलॉइड) इसके उपद्रव (complications) फोड़े (boils), तेवग्वसीय पुटियाँ (sebaceous cysts) तथा व्रणीभवन (unceration) हां। शस्त्रकर्म द्वारा उच्छेदन (surgical excision) इस रोग की चिकित्सा है परन्तु इसके बाद भी कीलॉइड बनने की सम्भावना रहती है। अच्छेनतीजों को पाने के लिए कीलॉइड को काटकर निकाल देने के बाद विकिरण (radiation) चिकित्सा या निरोपण (grafting) के साथ अन्तः कीलॉइड करना आवश्यक है।

Kidney
वृक्क
कशेरुकायों में उत्सर्जन तथा जल नियमन से संबंधित युग्मित अंग, जिसमें अनेक वृक्क नलिकाएँ एवं रूधिर वाहिकाएँ होती हैं।

Knife
छुरिका
काटने या कतरने वाला हथियार जिसका उपयोग शस्त्रकर्म तथा विच्छेदन में किया जाता है।

Knot
गांठ
रज्जुओं, फीतों या अन्य लंबी नम्य वस्तुओं के सिरों का इस प्रकार अन्तरावलन (intetwining) करना, जिससे वे अलग न हो सकें।

Kocher'S Forceps
कोचर संदश
एक मजबूत ऊतक संदश (tissue forceps), जिसका उपयोग त्वचा, कंडराकला (aponeurosis) तथा प्रावरणी (fascia) को पकड़ने में किया जाता है।

Kupfer
कप्पर कोशिका
यकृत में पाया जाने वाला विशिष्ट महाअक्षकाणु

Kussmaul'S Breathing
कुस्मौल्स व्रीदिंग गहरी सांस
मधुमेह सन्यास में पायी जाने वाली अत्यधिक श्वास वृद्धि जन्य अवस्था।


logo