logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Raccoon Sign
रैकून चिन्ह
करोटीय आधार के भग्न में नेत्र के चारों ओर उत्पन्न होने वाला नील वर्ण।

Rachiotomy
पार्श्वकशेरुका छेदन
कशेरुका या कशेरुकादण्ड के खंडांश (segment) का छेदन (incision) करना।

Rachischisis
मेरुनलिकाविदर
कशेरुकादण्ड का जन्मजात विदर (fissure)।

Rachitomy
कशेरूकादण्डछिद्रीकरण
शस्त्रकर्म द्वारा कशेरूका नलिका (vertebra canal) में द्वार बनाना।

Radial Artery Graft
बहिः प्रकोष्ठिकाधमनी निरोप
परिहृदयधमनी के उपमार्गीय शस्त्रक्रिया हेतु बहिः प्रकोष्ठिका धमनी का निरोपण।

Radial Nerve Block
बहिः प्रकोष्ठिका तन्त्रिका सनासु रोध
शस्त्रकर्म के लिए बहिः प्रकोष्ठिका तन्त्रिका को रोध कर क्षेत्रीय संज्ञा हरण उत्पन्न किया जाता है।

Radial Tunnel Syndrome
बहिः प्रकोष्ठिका सुरंग संलक्षण
बहिः प्रकोष्ठिका तन्त्रिकी की शाखा अन्त प्रकोष्ठास्थि तंत्रिका पर दबाब से उत्पन्न संलक्षण जिसमें प्रकोष्ठ के अभिपृष्ठ भाग में शूल होता है।

Radiation Enteritis
विकिरणजन्य आन्त्रशोथ
विकिरण के कारण उत्पन्न हुआ आन्त्रशोथ।

Radiation Proctitis
विकिरण गुदशोथ
विकिरण से उत्पन्न गुदशोथ।

Radiation Proctocolitis
विकिरण जन्य गुद-बृहदान्त्रशोथ
विकिरण से उत्पन्न गुद एवं बृहदान्त्र का शोथ।


logo