logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gag
गैग
मुख खुला रखने के लिए एक नामक उपकरण।

Galactoblast
स्तनग्रंथि के पीयूष द्रव से पूरित कोष्ठक

Galactocele
स्तन्य पुटी
स्तन की धारण पुटी (retentioncyst), जिसमें दूध रहता है। यह दूध स्तनपायी स्त्रियों में तरल अवस्था में होता है या सांद्रित अवस्था में।

Galactography
स्तनचित्रण
स्तननलिकाओं में रेडियो अपारदर्शी द्रव्य को सूचिका भरण द्वारा पूरित करके स्तन का एक्सरे चित्रण या विकिरण चित्रण।

Galactoma
स्तन्यपुटी अर्बुद
स्त्रियों के स्तन में दुग्ध कोशिकाओं में उत्पन्न एक प्रकार का अर्बुद।

Galactophoritis
दुग्ध नलिकाशोथ
एक अवस्था, जिसमें दुग्ध की नलिकाओं में सूजन हो जाती है।

Galactoptysis
क्षीरी विस्फोट
ऐसे विस्फोटक, जिनमें दूधिया द्रव भरा हो।

Galactosaemia
गेलेक्टोसरक्तता
गेलेक्टोस नामक शर्करा के चयापचय से संबंधित अलिंगी बीजसूत्रीय जो गेलेक्टोस फॉस्फेट यूरीडिल ट्रांसफरेस की कमी के कारण आमतौर पर बच्चों में होता है। इसमें यकृत् वृद्धि मोतियाबिंद तथा बुद्धिमन्दता आदि लक्षण पाए जाते हैं। कुछ रोगियों में केवल मोतियाबिंद पाया जाता है।

Galactopexy
स्तनग्रंथि स्थिरीकरण

Galea
शिरस्त्राणाकार रचना
औसीपिटोफ्रेन्टेलिस मांसपेशी के दो गुच्छों को जोड़ने वाली रचना।


logo