logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Labia Majora
वृहत् भगोष्ठ

Labia Minora
लघु भगोष्ठ

Lacerated Wound
विदीर्ण क्षत
यह घाव तेज औजार से न हो कर किसी भौंतरे, अकर्तक औजार (blunt weapon) से होता है। इस घाव में ऊपरी सतह की चोट से ज्यादा चोट मुलायम ऊतको को पहुंचती है। इस घाव के किनारे सीधे न होकर कटे-फटे होते हैं।

Laceration
विदार
व्रण अथवा मांस का अव्यवस्थित विदीर्ण होना/फटना।

Lacrimal Gland
अश्रुसंधि, अश्रुग्रंथि
स्थलीय कशेरूकायों के ऊपरी पलक के नीचे स्थित ग्रंथि जो तरल आँखों को गीला या नम रखने में सहायक होता है।

Lactation
स्तन्य स्रवण
प्रसर्वापरान्त-माता में दूध के निकलने की प्रक्रिया।

Lactation Adenoma
स्तन्यार्बुद
स्तन्य स्रवण की अवस्था में उत्पन्न अर्बुद।

Lactic Acidosis
स्तन्य अग्लता

Lactiferous Duct
दुग्ध नलिका

Lactiferous Sinus
स्तन्य नाड़ी गुहा


logo