logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Macroglossia
बृहत् जिह्वा
जिह्वा की बिना दर्द के चिरकारी वृद्धि। इसके कारण लसीका वाहिकार्बुद (lymphangioma), रक्तवाहिकार्बुद (haemangioma), तंत्रिकातंतु अर्बुदता (neurofibromatiosis) तथा अवटुवामन सूक्ष्मजिह्वा (microglosia of cretins) हो सकते हैं। बढ़ी हुई अनावरित (exposed) जिह्वा में संक्रमण भी हो सकता है तथा चोट भी लग सकती है।

Madelung'S Deformity
मैडेलंगस विरूपता
कलाई (मणिबंध-wrist) की विरूपता, जिसमें (1) स्नायु की शिथिलता (laxity of ligament) के साथ-साथ कलाई की आगे की ओर अपूर्ण संधि-च्युति (subluxation); (2) अन्तःप्रकोष्ठिकास्थि की पीछे की तरफ को अपूर्ण संधि च्युति तथा; (3) बहिःप्रकोष्ठिकास्थि की बढ़ी हुई वक्रता (घुमाव-curvature) और अन्तः- प्रकोष्ठिकास्थि की संधिच्युति (dislocation) शामिल है। यह विरूपता निचली बहिः प्रकोष्ठिकास्थि के अधिवर्ध की वृद्धि के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है। पीठ के उपरी भाग, कंधो तथा गर्दन पर सार्वदेहिक समरुप वसीय ऊतकों का जमाव होता है।, यदि अशक्तता (disability) बहुत अधिक है तो कलाई के कार्यों तथा विरुपता में ञपरेशन के द्वारा सुधार किया जा सकता है।

Maffucci'S Syndrome
मेफुसीस संलक्षण
इस अवस्था में उपास्थि दुर्विकसन (dyschondroplasia) के साथ साथ गहरी रक्त वाहिकार्बुद (cavernous haemangioma) तथा शिराशोथ (phlebitis) हो जाते हैं।

Malignant Melanoma
दुर्दम मैलेनोमा
यह त्वचा (खाल-skin) का अत्यधिक दुर्दम उपकला कार्सिनोमा है। यह एकवर्णयुक्त एवं दुर्दम केशिकार्वुद रूप में जाना जाता है, वह पहले से ही मौजूद तिल या मोल में हो सकता है। यह क्षेत्रीय लसीका पर्वों तथा रक्त प्रवाह के द्वारा फैलता है। आंख का मैलेनिन-अर्बुद अक्सर यकृत् (liver) में फैल जाता है, इसलिए एक पुरानी कहावत प्रसिद्ध है कि आंखों पर चश्मा, बाल और बढे हुये जिगर वाले आदमी से बचो। विस्तृत उच्छेदन या अंगोच्छेदन (amputation) तथा क्षेत्रीय लसीका पर्वो का सामूहिक विच्छेदन इस रोग की चिकित्सा है।

Malignant Tumor
दुर्दम अर्बुद
अर्बुद का वह दुश्चिकित्स्य प्रकार, जिसके कारण प्रायः मृत्यु हो सकती है।

Malignant Tumour Of The Stomach
आमाशय के दुर्दम अर्बुद
ये अर्बुद अधिकतर कार्सिनोमा होते हैं हालांकि कभी-कभी सार्कोमा भी पाये जाते हैं। कार्सिनोमा आमाशय की दीवाल (भित्ति) में ग्रन्थि कार्सिनोमा (adenocarcinoma) के रूप में होते हैं जो व्रण (ulcer), प्रफलनी पिण्ड (proliferative mass) या विसरित अंतःस्यंदन (diffuse infiltration) के जैसे होते हैं जैसे कि चर्मिल आमाशय (leather bottle stomach)। आमाशय के ग्रसित भाग को लसीका निकास (lymphatic drainage) के साथ काट कर निकाल देना ही इसकी चिकित्सा है।

Malognacy
दुर्दमता
अर्बुद कोशिकाओं की और अधिक घातक बनने की प्रवृत्, जिसके कारण मृत्यु हो सकती है।

Malunion
कुसंयोग
यह अस्थि भंग (हड्डी या टूटना) का सामान्य उपद्रव है जिसमें हड्डी के अलग-अलग टुकड़े (अस्थि खण्ड- fragments) विरूपता (deformity) की स्थिति में जूड़ जाते हैं अर्थात् हड्डी एक सी न जुड़ कर ऊंची नीची जुड़ जाती है। गलत जुड़ने का कारण या तो अस्थि भंग की उपेक्षा या इसके इलाज में असावधानी करना है या अपूर्ण पुनःस्थापन (फिर से अपनी जगह पर बैठाना-reduction) है। इससे काम करने में गड़बड़ी होती है। कुसंयोजित अस्थिभंग की चिकित्सा करने में या तो उसको वैसा ही रहने दिया जाता है या यदि अधिक अशक्ती (disabiltiy) न हो तो भौतिक चिकित्सा (physiotherapy) की जाती है अन्यथा इसकी चिकित्सा विवृत पुनःस्थापना (open reduction) या अस्थि-विच्छेदन (ostoetomy) द्वारा की जाती है।

Mammoplasty
स्तन-संधान
शस्त्रकर्म द्वार स्तन का पुनःनिर्माण।

Mammary Gland
स्तन ग्रंथि
स्तनपायियों स्थित ग्रंथि जो मादा में शिशुओं के पोषण के लिए दूध उत्पन्न करती है। इसकी वृद्धि तथा क्रिया हार्मोनों पर निर्भर होती है।


logo