logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Amputation Knife
अंग विच्छेदन छुरिका
एक छुरिका जिसका उपयोग अंगोच्छेदन (amputation) करते समय किया जाता है।

Amputation Primary
प्राथमिक विच्छेदन
आघात के पश्चात् किया गया प्रथम विच्छेदन।

Amputation Secondary
कालान्तर विच्छेदन
पूययुकत अंग का कालान्तर में किया गया विच्छेदन।

Amputation Spontaneous
स्वतः अंग-विच्छेद
कोशिकाभावजन्य विकृति के परिणामस्वरूप स्वतः अंग-विच्छद।

Amputation Tertiary
पूयाभावोपरान्त अंग-विच्छेदन
पूयोत्पत्ति के पश्चात् किया जाने वाला अंगविच्छेद।

Amputation
अंग-उच्छेदन शाखोच्छेदन
किसी अंग के पूरे हिस्से या एक अंश को काट कर अलग कर देना। यह शस्त्रकर्म के द्वारा या चोट लगने से (traumatic) हो सकता है। सामान्य रूप पर यह शस्त्रकर्म अभिघात (चोट), विरूपता (deformity) या अर्बुद (tumour) में, जहां एक हिस्से को काट कर निकाल देने की जरूरत होती है, किया जाता है।

Anaesthesia
संज्ञाहर/निःसंज्ञा
शरीर के किसी अंग को या सम्पूर्ण शरीर को विशेष प्रयोजनार्थ निःसंज्ञा करना।

Anaesthesiology
संज्ञाहरणशस्त्र/संज्ञाहरण विज्ञान, संज्ञाहरण विषयक शास्र
संज्ञाहर के लिये उपयुक्त समस्त विवेचन जिसमें विद्यमान हो वह शास्त्र।

Anaesthesiologist
संज्ञाहरणविशेषज्ञ
संज्ञाहरण-विज्ञाता या संज्ञाहरणविशेषज्ञ।

Anaesthesiometer
संज्ञाहरणमापक यंत्र
निःसंज्ञा-अवस्थामापक-यन्त्र।


logo