logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anaesthetic
संज्ञाहर/संज्ञाहारी
संज्ञाहरण में उपयुक्त द्रव्य।

Anaesthetist
संज्ञाहारक
संज्ञाहरण हेतु की जाने वाली प्रक्रिया।

Anaesthetization
संज्ञाहरण-क्रिया
संज्ञाहरण हेतु की जाने वाली प्रक्रिया।

Anastole
सन्धानान्तराल
संहत व्रण का स्वतः खुल जाना।

Anastomose
संयोजन
दो नलिकाकार अवयवों को या एक ही अवयव के भागों को जोड़ना।

Anastomosis
संयोजनक्रिया
शरीर के किसी अंग की अलग-अलग शाखाओं को शस्त्रकर्म द्वारा मिलाना।

Anastomotic
संयोजन-सम्बन्धी
संयोजन क्रिया से सम्बन्ध।

Anatomy
शरीर रचना विज्ञान
जीव-विज्ञान की वह शाखा, जिसमें शरीर की संरचना का अध्ययन किया जाता है।

Anencephaly
अमस्तिष्कता
परिवर्धन या विकास की एक असंगति (developmental anomaly) जिसमें करोटि तोरण (cranial vault) तथा प्रमस्तिष्क गोलार्ध (cerebral hemisphres) अनुपस्थित होते हैं। सामान्य रूप से ऐसी परिस्थिति जीवन के साथ असंयोज्य (incompatible) अथवा न चलने वाली है।

Anetoderma
ऐनेटोडर्मा/त्वक्शोष
त्वक्शोष जिसमें गोल ईषत्पारदर्शी विक्षति उत्पन्न हों।


logo