logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Arterioplasty
धमनीसंधान
शस्त्रकर्म द्वारा किसी धमनी का विरोहण।

Arteriosclerosis
धमनी-कठोरता
(1) वृद्धावस्था में पाया जाने वाला धमनी-काठिन्य, जिसके अन्तर्गत धमनियों का लचीलापन समाप्त हो जाता है, जिससे रक्त की आपूर्ति में बाधा पहुँचती है।
(2) धमनियों का दीर्घकालिक रोग, जिसमें वाहिकाएँ मोटी तथा कठोर हो जाने के कारण धमनी का लचीलापन समाप्त हो जाता है।

Arteriospasm
धमनी संकोचन
धमनियों के संकुचित होकर अकड़ जाने की विकृति। इस विकृति में धमनी की दीवारें इस तरह संकुचित हो जाती है जिससे उस धमनी में संकुचन के आगे रक्त प्रवाह रूक जाता है। यह संकुचन अधिकांशतः अचानक होता है और इसका कारण भी अधिकांशतः अज्ञात ही रहता है किंतु मानसिक तनाव व ठंडे मौसम में यह अवस्था ज्यादा दिखाई पड़ती है। शरीर के अति आवश्यक अंगों की धमनियों के प्रभावित होने की दशा में गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। उदा. के लिये कुछ किस्म के हृदयशूल (angina) व दिमागी दौरों अपस्मार के वेगों (epileptic fits) का कारण धमनी संकुचन ही माना जाता है। इसके अलावा (Raynauds Phenomenon) नामक अवस्था जिसमें हाथ पैर की उगलियां नीली पड़ जाती है। उसमें भी धमनी संकोचन ही मुख्य कारण होता है। इसका उपचार प्रायः पूर्ण व संतुष्टिप्रद नहीं होता तथा रक्त वाहिकाओं का विस्फार करने वाली औषधियां कुछ आराम प्रदान करती हैं।

Arteriostosis
धमन्यस्थीकरण
धमनी का अस्थिकरण होना।

Arteriostepsis
धमनीविमोटन
कटी हुई धमनी में रक्तस्राव को रोकने के लिए सीरे पर विमोटन/ मरोड़ना।

Arteriotome
धमनीछेदक
धमनी का छेदन करने के लिए उपयोग में आने वाला उपकरण।

Arteriotomy
धमनीछेदन
धमनी का छेदन करना।

Arterioversion
धमनी-भित्ति-परिवर्तन
शस्त्रकर्म के समय-रक्त स्राव को रोकने के लिए धमनी-भित्ति को उलट देना होता है।

Arteritis
धमनीशोथ
किसी विशिष्ट तथा सामान्य (specific and nonspecific) कारण से धमनी का शोथ होना। धमनी की दीवार की तीन परतों में से एक या सभी प्रभावित हो सकती हैं। यह धमनी शोथ बिल्कुल स्वतंत्र (isolated) या अन्य किसी रोग से संबंधित हो सकता है जैसे रयूमैटिक धमनी शोथ (Rheumatic arteritis), ताकायासू धमनीशोथ (Takayasu arteritis), टेम्पोरल धमनी शोध (Temporal arteritis) मधुमेह व कुष्ठ रोग में भी धमनी शोथ होता है। धमनी शोथ से प्रभावित अंग में दर्द व रक्त प्रवाह में कमी आ जाती है। सामान्य तौर पर संबंधित रोग का इलाज होने पर धमनी शोथ भी शान्त हो जाता है।

Artery
धमनी
शुद्ध रक्त वाहिका, विशुद्ध रक्त को हृदय से शरीर के विभिन्न अंगों में ले जाती हैं।


logo