logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anti-Inflammatory
शोथरोधी
शोथ को रोकने वाला।

Antimicrobial
प्रतिरोगाणु, प्रतिसूक्ष्मजीवी
रोगाणु उपसर्ग को रोकने वाला एवं ठीक करना वाला।

Antisepsis
पूतिरोध
ऊतक में संक्रमण को रोकना।

Antiseptic
पूतिरोधी, एण्टिसैप्टिक
ऊतक में संक्रमण को रोकने वाला।

Antrectomy
कोटर उच्छेदन
शस्त्रकर्म द्वारा जठर-निर्गम कोटर (pyloric antrum) को काट कर निकाल देना। यह शस्त्रकर्म सामान्य रूप से ग्रहणी व्रण (duodenalulcer) में आमाशय के अम्लस्राव की हार्मोनी प्रवस्था को कम करने के लिए किया जाता है, ताकि पेट का अम्ल ज्यादा न बढ़े।

Antrography
कोटर चित्रण
शरीर की महाधमनी के स्पष्ट चित्रण की विधि जिसमें किरण अपारदर्शी (Radio Opaque) पदार्थों को वाहिका-नलिका (Vessel-Catheter) के माध्यम से महाधमनी में डालकर एक्स-रे ले लिया जाता है।

Antrostomy
कोटर छिद्रीकरण, ऐंट्रोस्टोमी
शरीर की गुहा में विद्यमान द्रव आदि को निकालने के लिए छेद करना। ऐसी परिस्थितियों में जिसमें (Antrectomy) संभव नहीं होती आमाशय में उपस्थित अतिअम्लता वाले द्रवों को, शरीर से बाहर निकालने के लिये आमाशय के अंतिम भाग में छिद्र करके नलिका लगा दी जाती है जो शरीर के बाहर खुलती है। इस विधि को (Antrostomy) कहते हैं।

Antrotome
गुहाभेदन शस्त्र
गुहाभेदन के उपयोग में लाया जाने वाला उपकरण।

Antrotomy
गुहा भेदन
शरीर की गुहा या कोटर का भेदन।

Aortetomy
महाधमनीछेदन
महाधमनी का उच्छेद करना।


logo