logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aortography
महाधमनी-चित्रण
शरीरस्थ महाधमनी का चित्रण

Aortorraphy
महाधमनी की दीवार की शल्य-क्रिया द्वारा सिलाई करना। इस प्रक्रिया का उपयोग साधारणतः महाधमनी की चोट, एन्यूरिज्म (Aneurysm) या पुनर्स्थापनीय संयोजनक्रिया (Reconstructive Anastomosis) में किया जाता है।

Aortorrhaphy
महाधमनी-सीवन
महाधमनी को सीना।

Aortostenosis
महाधमनी संकीर्णता
महाधमनी की अवकाशिका (Lumen) का कम हो जाना। इस अवस्था की मुख्य वजह महाधमनी की दीवारों में वसीय पदार्थों (Atherosclerotic Plaque) का जमा हो जाना है। कम अवकाशिका वाले भाग (Stenosed Segment) के नीचे रक्त प्रवाह कम हो जाता है।

Aortotomy
महाधमनीभेदन
महाधमनी भेदनी महाधमनी को चीरा देकर खोलना। इस प्रक्रिया का उपयोग महाधमनी अवकाशिका में फंसे रक्त के थक्के (Embolus or Thrombus) को निकालने के लिये किया जाता है।

Aperture
द्वार
कोई छेद या द्वार।

Ape Thumb
वानरक्ता अंगुष्ठ
यह एक ऐसी अवस्था है जिसमें अंगूठा (thumb) हथेली (palm) के समक्षेत्र में ही स्थित है। यह विरूपता (deformity) अंगुष्ठ मूल की पेशियों के घात (paralysis of thenar muscles) तथा संनिधान की हानि (loss of apposition) के कारण होता है।

Apicitis
शीर्ष शोथ
शरीर के किसी भी अवयव के शीर्ष भाग में शोथ।

Apicolysis
फुफ्फुसाग्र पतन
फुफ्फुस के अग्र भाग का पिचकना।

Apicotomy
दंतमूलाग्र भेदन
सड़न रोकने के लिए आदि दंत मूलाशय का भेदन करना।


logo