logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Appendicostomy (Appendico-Enterotymy)
आंत्रपुच्छ छिद्रण
बृहदान्त्र में शल्य क्रिया हेतु आंत्र पुच्छ में छेद करना जो पहले से उदरभित्ति से संश्लिष्ट हो। आजकल नहीं किया जाता।

Appendicular Abscess
आंत्रपुच्छ, उण्डुकपुच्छ विद्रधि
तीव्रउण्डुक पुच्छ शोथ के विदीर्ण होने से उत्पन्न विद्रधि। ऐसी परिस्थिति में पहले रोगी को सामान्य अवस्था में लाया जाता है (Conservative Management) तथा फिर कुछ समयान्तराल के बाद शल्य-कर्म के द्वारा उण्डुकपुच्छ को काटकर बाहर निकाल देते हैं।

Appendicular Skeleton
उपांगी कंकाल
अक्षीय कंकाल (कशेरुक दंड व करोटि) से पृथक् (हाथ पैर) की हड्डियों का ढाँचा।

Appendicular
उपांगीय
उपांग से संबंधित या उस पर स्थित। (कोई अंग या अंग समूह)

Appendix
आंत्रपुच्छ, उण्डुकपुच्छ, परिशेषिका
उण्डुक से निकालने वाला बाह्य प्रवर्धन शरीर के किसी भाग से निकलने वाला उदवर्ध या प्रवर्ध विशेष रूप से कृमिरूप परिशेषिका।

Applicator
प्रलेपक
स्थानिक औषधि लगाने के काम में लाया जाने वाला यंत्र कोई तंत्र या उपकरण।

Apron
आवरक परिधान
प्रयोगशालाओं में काम करने वाले व्यक्तियों द्वारा कपड़ों के ऊपर से पहने जाने वाला परिधान। इसका मुख्य काम हानिकारक रसायनों से शरीर व कपड़ों की सुरक्षा करना है। साधारणतः सफेद एप्रन (Apron) का ही प्रयोग किया जाता है। एप्रन के साथ दस्तानों (Gloves) व मुहंनकाब (Face mask) का प्रयोग भी आवश्यक है।

Architis
गुदशोथ
गुदप्रदेश में उत्पन्न शोथ।

Archo
गुदा
गुदा से संबंधित।

Archocele
गुदभ्रंश
मलाशय का योनिमार्ग से बाहर निकलना।


logo