logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Angular Bone
कोणी अस्थि
स्तनपायियों को छोड़कर अधिकांश कशेरुकाओं के निचले जबड़े के निम्न पश्चभाग में स्थित कलास्थि (कला अस्थि) के विकास के दौरान यह हड्डी जबडे से अलग होकर कर्ण-पटाहास्थि के रूप में परिवर्धित हो जाती है।

Angular Stomatitis
सृक्कपाक कोणीय पाक
मुख कोणों (angles of the mouth) पर विदार (fissuring) या अपरदन (erosion) हो जाना। यह रोग विटामिन 'बी' की कमी या सुग्राहिता (sensitivity) या क्षति अर्थात्, चोट (injuty) के कारण हो सकता है।

Animal Bite
पशु दंश
पशु के काटने से रेबीज या अर्लक रोग के हो जाने का भय मुख्य रूप से होता है। जख्म (क्षत-wound) को धोना तथा प्रति-अलर्क या ऐंटिरेबिक का टीका देना इस रोग की चिकित्सा है।

Ankylosing Spondylitis
बद्ध कशेरुका संधि शोथ
यह एक ऐसी अवस्था है जिसमें नीचे से ऊपर की तरफ की रीढ़ की हड्डी (कशेरुका दण्ड) में लगातार सख्ती आती जाती है और साथ में स्नायुओं (ligaments) में कैल्सीभवन (calcification) भी होता जाता है। नतीजा यह होता है कि रीढ़ की हड्डी में कठोरता (rigidity) तथा कुब्जता (kyphosis) आ जाती है। इस रोग के इलाज में पर्याप्त भौतिक चिकित्सा (physiotherapy), मालिश, हाथ पैरों में हरकत कराना तथा शस्त्रकर्म के द्वारा विरूपता को दूर करना आदि शामिल है।

Ankylosis
संधिग्रह
इस अवस्था में जोड़ (joint) जकड़ जाता है, जिसके कारण वह अपना काम करना बन्द कर देता है। इस बीमारी का इलाज शस्त्रकर्म द्वारा किया जाता है।

Anoplasty
गुदसंधान
गुद (anus) का संधान (plastic) अथवा प्रतिस्थापक (restorative) शस्त्रकर्म।

Anorchidism
अवृषणता
दोनों वृषणों (testes) का जन्म से न होना।

Anorectal Abscess
गुद-मलाशय विद्रधि
गुद तथा मलाशय क्षेत्र में उत्पन्न विद्रधि।

Antecurvature
विमार्गी वक्रता
वक्रता जो विपरीत दिशा में जाता हो।

Anterior Metatarsalgia
अग्र प्रपदिकार्ति
यह एक दर्दनाक अवसथा है जिसमें आमतौर पर अग्र, पाद के ऊपर भाग के गलत विभाजन के कारण एक या दो पार्श्वी प्रपदिका संधियों (metatarsal joints) प्रभावित हो जाती हैं और उसके फलस्वरूप भीतरी दर्द होता है। ऐसी दुष्क्रिया (dysfunction), विरुपता, क्षति (चोट) तथा पैरों में सही माप के जूते न होने के कारण भी हो सकती है। इस रोग की चिकित्सा में आराम, भौतिक चिकित्सा (Physio-therapy), विरूपता में सूधार तथा पैरों के सही माप के जूतों का उपयोग सम्मिलित हैं।


logo