logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aneurysm Needle
ऐन्यूरिज्म सूची
एक विशिष्ट सूची अथवा खास सूई जिसका एक हत्था या हैंडिल होता है तथा अन्. के सिरे पर एक नेत्र होता है। इस सूची का उपयोग रक्तवाहिकाओं के चारों ओर बन्ध (ligaturature) डालने में होता है।

Aneurysm Needle
ऐन्यूरिज्म
यह धमनी में उत्पन्न एक थैला (कोश-sac) होता है, जिसमें रक्त भरा होता है। यह थैला धमनी की दीवाल के फूलने से बन जाता है। यह जन्म से या बाद में अर्जित हो सकता है। इससे धमनी की भित्ति में एक स्पंदनशील सूजन तथा ध्वनि (bruit) और छूने पर कम्पन महसूस होते हैं। इसका इलाज शस्त्रकर्म के द्वारा होता है।

Aneurysmal Varix Or Arterio-Venousfistula
ऐन्यूरिज्म वैरिक्स या धमनी शिरा नालण
ऐन्यूरिज्म की चिकित्सा में धमनी का प्लास्टिक शल्य। इस बीमारी में धमनी और शिराओं में असामान्य संचार (communication) हो जाता है, अर्थात् धमनी और शिरा मिल जाती हैं। यह अवस्था एक स्पंदनशील सूजन (pulsatile swelling) के रूप में तथा तरंगों (thrill) के बिना या उसके साथ, उपस्थित हो सकती है। पुराने मरीजों में सांस्थानिक प्रभाव और दर्द तथा सूजन भी देखी जा सकती है। पैदायशी नालव्रण (congenital fistula) में शाखाएँ बढ़ जाती हैं। (systemic effects) भी होते हैं, जिनके कारण दिल के दाहिनी और अधिक जोर पड़ता है, इसका इलाज शस्त्रकर्म के जरिये किया जाता है।

Aneurysmoplasty
ऐन्यूरिज्म संधान
ऐन्यूरिज्म की चिकित्सा में धमनी का प्लास्टिक शल्य क्रिया द्वारा पुनःस्थापन (plastic restoration) करना।

Aneurysmorrhaphy
ऐन्यूरिज्म तन्तुसीवन
शस्त्रकर्म द्वारा ऐन्यूरिज्म का सीवन करना (suturing)।

Angioblastoma
वाहिका-प्रसू-अर्बुद
रक्त-वाहिकाओं (blood vessels) का एक अर्बुद (tumour) जो मस्तिष्क तानिका (meninges of brain) तथा मेरुरज्जु (spinal cord) में पाया जाता है।

Angiocholecystitis
पित्ताशय एवं पित्तनलिका शोथ
पित्ताशय एवं पित्तनलिका शोथ।

Angiofibroma
वाहिका-तन्तु-अर्बुद
एक सूक्ष्म (benign) अर्बुद जिसमें वाहिकामय तथा तन्तु तत्व शामिल है। सामान्य रूप यह नासा-ग्रसनी भाग में मिलता है (naso-pharynx)। इसकी चिकित्सा शस्त्रकर्म है।

Angiography
धमनी-चित्रण
एक विकिरण विज्ञानी नैदानिक प्रक्रिया जिसमें रोडियो अपादर्शी पदार्थ को हृद् कोष्ठों (chambers of the heart) में हृद् कैथेटर द्वारा इन्जेक्ट किया जाता है जिसके परिणामस्वरूप हृद् के भिन्न कोष्ठों तथा हृदय से निकलने वाली बड़ी रक्तवाहिकाएं अपारदर्शी (opaque) हो जाती है। अचल एक्स-रे चित्र (still X-Ray pictures) तथा चल चित्र (cine films) भी लिये जाते हैं।

Angiorrhaphy
नलिका अथवा वाहिनी सीवन
रक्त एवं लसीका वहन करने वाली वाहिनियों का सीवन।


logo