logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Amniography
उल्बचित्रण
क्ष-किरण परीक्षण विधि जो पहले गर्भ निश्चय करने के लिए या पुरःस्थ अपारा का निदान करने में प्रयुक्त होती थी। इसमें पौटैशियम आयोडाइड या अन्य रेडियो अपार्यवर्ग के द्रव्य जैसे स्ट्रोन्शियम आयोडाइड को सीधा जरायु कोश में सूचिका भरण द्वारा भरकर क्ष-किरण परीक्षण करते थे।

Amnioinfusion
उल्बाभ्यन्तराधान
उल्ब के भीतर उदर भित्ति से औषध द्रव्यों को डालना।

Amnioscopy
उल्बगुहा परीक्षण
उल्बगुहा वीक्षण यन्त्र द्वारा गर्भ परीक्षण।

Amniotome
गर्भावारण-वेधक-शस्त्र
गर्भावस्था में गर्भ की प्राकृत-वैकृत अवस्था के परीक्षण हेतु गर्भावरण का व्यधन करने वाला शस्त्र।

Amniotomy
उल्बभेदन/गर्भावरण-भेदन
प्रसव हेतु गर्भ आवरण का शस्त्र द्वारा भेदन करने की प्रक्रिया।

Amoebic Abscess
अमीबी विद्रधि
यकृत तथा अन्य अवयवों में शोथ के उपद्रव स्वरूप एन्टोमिबा नामक जीवाणु द्वारा उत्पन्न विद्रधि जो प्रायः अमीबी प्रवाहिका के पश्चात् होता है। यकृतशोथ के फलस्वरूप यकृत में होने वाली विद्रधि जो एन्टमीबा हिस्टालिटिका के कारण होती है।

Amoeboma
अमीबोमा
यह एक कणिकागुल्मीय पुंज (granulomatous mass) है जो चिरकारी अमीबी संक्रमण के परिणाम स्वरूप बनता है और आमतौर पर शोष-अधांत्र (ileocaecal), मलाशय-अवग्रहान्त्र (rectosigmoid) तथा मलाशय (rectal) क्षेत्रों में देखा जाता है। यह नैदिनिक कठिनाइयाँ उत्पन्न कर सकता है क्योंकि यह दुर्दम वृद्धि या यक्षमा जैसा दिखाई देता है। चिकित्सा मूल रोग की जाती है।

Amputation Congenital
गर्भाडुगच्छेदन
गर्भावस्था में बन्धन द्वारा अङगविच्छेदन करना। गर्भ के कोशिकाओं के अभाव से स्वयं अङग विच्छेदन होना।

Amputation In Contiguity
सन्धिस्थ अंगच्छेदन
सन्धि प्रदेश से किसी शाखा का छेदन।

Amputation In Continuity
सन्धिप्रदेशातिरिक्त अंग-विच्छेदन
सन्धि प्रदेश को छोड़कर अन्यस्थल से अंगच्छेदन।


logo