logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Alimentary System
आहार-तंत्र
भोजन के अन्तर्गहण, पाचन, अवशोषण तथा अवशिष्ट मल-पदार्थों के उत्सर्जन का कार्य करने वाले अंगों का समूह, जिसमें आहार-नाल और पाचक रसों का स्रवण करने वाले अंगों का समूह, जिसमें आहार-नाल और पाचक रसों का स्रवण करने वाली ग्रंथियाँ आती हैं।

Alkaline Encruting Cystitis
क्षारीय पपड़ीकर मूत्राशयशोथ
यह रोग खण्डनी जीव (splitting organism) के कारण होता है, जिसमें फास्फेट इकट्ठा हो जाता है तथा सूत्राशय (मसाने) की दीवाल में पपड़ी बन जाती है।

Alongement
अनुपर्णिता/अधिवार्धकता/अनुवर्धनीयता
एक शस्त्रकर्म जिसमें किसी रचना की लम्बाई को बढ़ाया जाए, उदाहरणातया स्नायु में।

Allotransplantation
इतर प्रतिरोपण
शस्त्रकर्म द्वारा एक व्यक्ति के ऊतक का प्रतिरोपण उसी की जाति के दूसरे व्यक्ति के शरीर में करना।

Alveolar Abscess
दन्त-उलूखल-विद्रधि
पूय-निर्माण के साथ दन्त उलूखल का शोथ।

Alveolectomy
दन्तउलूखल-उच्छेदन
नकली दांत को लगाने से पहले अतिबृहद् मसूड़ों तथा दन्त उलूखला को काट कर निकाल देना (उच्छेदन-excisioon)।

Alveolomerotomy
दन्तउलूखल-प्रवर्धछेदन
शस्त्रकर्म द्वारा दन्त-उलूखल-प्रवर्ध का आंशिक या पूर्णरूप से उच्छेदन करना।

Alveolotomy
दन्तउलूखल भेदन/वायुकोश भेदन
शस्त्रकर्म द्वारा दन्तउलूखल को खोलना अथवा वायुकोश को शस्त्रकर्म द्वारा पूय निर्हणार्थ खोजना।

Ameloblastoma
अधोहनु अर्बुद
अर्बुद (multilobular epithelial tumour) जो हड्डी का विस्फार कर देता है। इसका स्थान जबड़ा (अधोहुन) है। इसका इलाज ऑपरेशन करके निकाल देना है।

Amniocentesis
उल्बवेधन
वह शस्त्रकर्म जिसमें उदरभित्ति या गर्भाशयग्रीवा द्वारा जरायु में वेधन करके गर्भोदक का आचूषन करके जैविक या बीजसूत्रीय परीक्षण।


logo