logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aerodermectasia
अधःत्वचीय वात-स्फीति
शल्य कर्म द्वारा त्वचा के नीचे हवा भरी जाती है। अधःत्वचीय वातस्फीति स्वतः आधातजन्य अथवा शस्त्रकृत हो सकती है।

Aerotonometer
वायु तनाव मापी
एक यंत्र, जिससे रक्त में स्थित वायु का तनाव नापा जाता है।

Ainhum
एनहम इयूम
एक अज्ञात कारण जन्य अवस्था, जो मुख्यतः अश्वेत जाति के मनुष्यों में विशेषतः उष्णकटिबन्ध में रहने वालों में होती है। इसमें पैर की पांचवी अँगुली के पर्व संधी में सीधा संकोच पैदा हो जाता है जिससे वह अँगुली क्रमशः स्वतः कटकर गिर जाती है।

Air Embolism
वायु अन्तः शल्यता
वाहिका अन्तः शल्यता का एक विशिष्ट प्रकार, जिसमें वायु के बुलबुले (air bubble) अन्तः शल्य (embolus) का कार्य करते हैं। ये बुलबुले अन्तःशिरा तरल (intravenous fluid) देते समय रक्त में वायु के अधिक तादाद में चले जाने से उत्पन्न हो सकते हैं। ये बुलबुले गर्दन, कक्ष (axillla) तथा गलक्षत (cut throat) की क्षतियों (injuries) में शस्त्रकर्म करते समय भी हो सकते हैं। शिरा (vein) में गई हुई वायु दक्षिण अलिंद (Right atrium) में प्रवेश करती है और वहां पर फेन उत्पन्न कर फुप्फुस धमनियों में वायु अवरोध उत्पन्न करती है, जिके फलस्वरूप दक्षिण ह्रत्पात (right heart failure) की अवस्था उत्पन्न हो जाती है। इस रोग को चिकित्सा में ट्रेनडेलव्रग स्थिति, वायु को शरीर के निचले आधे हिस्से की तरफ जाने के लिए उकसाना तथा रोगी को बाईं करवट (वाम पार्श्व) में लिटाना, जिससे कि वायु दक्षिण निलीय शिखर (apex of ventricle) की तरफ, फुप्फुस धमनी से दूर बह कर जा सके आदि उपाय हैं। आत्ययिक अवस्था में रोगी को बराबर आक्सीजन दी जाती है। एक सूई को बाईं छाती के निचले किनारे के नीचे से ऊपर तथा पीछे की तरफ डालते हैं, जिससे दक्षिण निलय से वायु चूषण (aspiration) किया जा सके।

Albright'S Syndrom
एल्ब्राइट संलक्षण
यह बहुअस्थि दुर्विकसन (polyostitic dysplasia), एक विशिष्ट प्रकार का संलक्षण है, जो स्त्रियों में देखा जाता है। इस रोग में त्वचा की वर्णकता (pigmentation of the skin), यौनकालपूर्व पक्वता (sexual precocity) तथा अवटु अतिक्रियता (hyperthyroidism) सम्मिलित हैं।

Albuginea
श्वेत सोत्रिकच्थद
एक कठिन एवं श्वेत सौत्रिकतन्तु जो शरीर के किसी अंग को आच्छदित करता हो।

Albugineotomy
श्वेत-सौत्रिकच्छद-भेदन
शस्त्रकर्म द्वारा शरीर के अंग को ढकने वाले सौत्रिकच्छद का भेदन।

Albuginitis
श्वेत-सौत्रिकच्छद-शोथ
शरीर के अंगों को ढकने वाले सौत्रिकच्छद का शोथ।

Albuminometer
एब्लुमिनमामी
एक यन्त्र जिससे मूत्र में ऐल्बुमिन अनुपात (proportion) निर्धारित किया जाता है।

Alimentary Canal
आहार-नाल
मुँह से गुदा तक जाने वाला नलिकामय मार्ग, जो भोजन के पाचन, अवशोषण तथा मल-उत्सर्जन का काम करता है।


logo