logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Adhesiotomy
आसंजन-विश्लेष
आसंजन-तन्तु का शस्त्रकर्म द्वारा विश्लेषण।

Adipectomy
वसाऊतक उच्छेदन
शस्त्रकर्म द्वारा वसा ऊतक के एक पुंज का उच्छेदन करना; जैसे उदर या नितम्ब से वसा का उच्छेदन करना।

Adiposogenital Syndrome
जननांग वसा सलक्षण
इस अवस्था जिसमें स्त्री के समान मेदुरता (adiposity), जननांग का थोड़ा सा कम विकास होना, द्वितीयक लैंगिक लक्षणों में परिवर्तन तथा चयापचयी विक्षोभ पाये जाते हैं। (वसा-जननांग दुष्पोषण कुपोषण।

Adiposis Dolorosa
शीघ्रकारी मेदुरता, डरकम रोग
यह एक अवस्था है, जिसकी विशिष्टता निम्न शाखा की वसा- अर्बुदता है, जो फैली होती है और जिसके छूने में दर्द होता है। यह अवस्था अक्सर रजोनिवृत स्त्रियों में देखने को मिलती है।

Adolscent Kyphosis
कौमार कुब्जता
10 से 15 साल की आयु के बालकों में कीलाकार कशेरुका (wedged shaped vertebra) के कारण क्रमिक वर्धी वक्षकटि (thoracolumbar) या वक्ष के कुब्जता (thoracic kyphosis) का हो जाना। इस रोग का कारण जन्मजात (congential) पेशी-दुर्बलता हो सकती है, जिसके फलस्वरूप आंगिक स्थिति खराब (bad posture) हो जाती है। इस रोग के सामान्य उपचार (conservative treatment) में व्यायाम (exercise) लाभदायक है।

Adrenalectomy
अधिवृक्क उच्छेदन
ऑपरेशन के जरिये अधिवृक्क ग्रन्थि को काट कर बाहर निकाल देना। यह ऑपरेशन अर्बुद और बढ़ी हुई हार्मोन-प्रेरित दुर्दमता में उपशमन के लिये किया जाता है।

Adrenogenital Syndrome
अधिवृक्क जननांग संलक्षण
इस अवस्था की विशिष्टताओं में कालपूर्व यौवनारम्भ (precocious puberty), पुंवत्रोमता (पुरुषों की तरह बाल) तथा अतिरक्तदाब सम्मिलित हैं। ये विशिष्टतायें अधिवृक्क प्रान्तस्था की अतिक्रिया तथा उसकी अतिवृद्धि या अर्बुद के कारण होती है। इसकी चिकित्सा में अर्बुद को बाहर निकाल देना या अतिवृद्धि का अवपूर्ण अधिवृक्कोच्छेदन (subtotal adrenalectomy) शामिल है। ऑपरेशन के बाद (post-operative) कार्टिसोन चिकित्सा जारी रखी जा सकती है।

Adrenomimetic
अधिवृक्कस्रावानुकारी
एड्रिनिलीन अथवा नारएड्रिनिलीन के समान क्रिया वाला। ऐसे रसायन जो क्रियात्मक रूप से अधिवृक्क ग्रंथियों से स्रावित एड्रिनिलीन या नारएड्रिनिलीन नामक रसायनों से मिलते-जुलते हैं। उदा, आइसोप्रीनालीन (isoprenaline), टाइरामीन (Tyramine), इफेड्रीन (Ephedrine) एम्फेटामिन (Amphetamine) इनका विशेषतः निम्न रक्तचाप (Low BP) रक्ताघात (Shock), क्षेत्रीय संज्ञा शून्यक औषधियों के साथ (along with local anaestheti agents), परिधीय वाहिका रोगों (Peripheral vascular diseases) ह्रदयाघात (cardiac arrest), ए. वी. ब्लाक (A. V. block) आदि में होता है।

Aerocele
वातपुटी
यह एक कोष्ठ (pouch) होता है, जिसमें आमतौर पर हवा भरी रहती है और इसका मूल (संबंध) स्वरयंत्र (larynx) और श्वास- प्रणाल (trachea) से हो जाता है। इसकी चिकित्सा शस्त्रकर्म के द्वारा की जाती है।

Aerocystoscopy
ऐरोसीस्टोस्कोपी
वायुजमूत्राशयवीक्षण नामक यन्त्र द्वार वायु से मूत्राशय का विस्फार करने के बाद मूत्राशय गुहा का परीक्षण।


logo