logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Adenography
ग्रन्थि विकिरण चित्रण
ग्रन्थि का क्ष-किरण द्वारा चित्रण।

Adenohypophysectomy
अग्रपीयूषिका ग्रन्थि छेदन
शस्त्रकर्म द्वारा अग्रपीयूषिका ग्रन्थि को काटकर निकालना।

Adenohypophysis
एडिनॉइड उच्छेदन
चिरकारी पुनरावर्ती संक्रमण होने के कारण एडिनॉइड को शस्त्रकर्म द्वारा काट कर निकाल देना।

Adenoidectomy
एडिनॉइड उच्छेदन
चिरकारी पुनरावर्ती संक्रमण होने के कारण एडिनॉइड को शस्त्रकर्म द्वारा काट कर निकाल देना।

Adenolymphoma
गरन्थिलसीकार्बुद
कान के सामने की ग्रन्थि (कर्णपूर्वग्रन्थि) का एक मूलायम अर्बुद। वह दोनों तरफ हो सकता है। इसका इलाज शस्त्रकर्म के द्वारा काट कर निकाल देना (उच्छेदन-excision) है।

Adenoma
ग्रन्थि अर्बुद
एक सुदम अर्बुद (benign tumour) जो ग्रन्थि उपकला से बनता है इसका इलाज शस्त्रकर्म करके शरीर से काट कर बाहर निकालना (उच्छेदन) है।

Adenotome
कण्ठशालूक छेदक शस्त्र
कण्ठशालूक को काटने के लिए प्रयुक्त शस्त्र।

Adenotomy
कंठशालूक-भेदन
शस्त्रकर्म द्वारा कंठशालूक नामक ग्रन्थि का भेदन करना।

Adenotonsillectomy
कंठशालूक-गलतुण्डिका-छेदन
शस्त्रकर्म द्वारा कंठशालूक एवं गलतुण्डिका का छेदन करना।

Adhesion
आसंजन
शरीर के 2 भिन्न ऊतकों का शोथ जन्य तन्तुओं के द्वारा परस्पर जुड़ना।


logo