logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Surgical Terms (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Achondroplasia
उपास्थि-अविकसन
यह अधिवर्ध उपास्थिप्रसू वृद्धि एवं परिपक्वता (epiphyseal chondroblastic growth and maturation) का आनुवंशिक, जन्मजात अथवा पारिवारिक विक्षोभ है जिसके कारण अपर्याप्त अन्तः उपास्थि (inadequate enchondral) अस्थि की रचना होती है। इसके फलस्वरूप विशेष प्रकार की वामनता (बौनापन) हो जाती है। टांगे (dwarfism अधः शाखाएं) छोटी रह जाती हैं तथा धड़ (trunk) का आकार सामान्य रहता है। कपाल के आधार (base of the skull) की वृद्धि ठीक प्रकार से नहीं होती। कपाल का रूप जलशीर्ष (hydrocephalous) जैसा होता है।

Acidophil Adenoma
अम्लरागी ग्रन्थि-अर्बुद
एक सुदम ग्रन्थि-अर्बुद जो पीयूषिका ग्रन्थि (pituitary gland) की अम्लरागी कोशिकाओं से बना होता है। इसकी वजह से वृद्धिकर हार्मोन (growth hormone) (शरीर को बढ़ाने वाला हार्मोन) ज्यादा पैदा होता है, जिससे महाकायता (gigantism) हो जाती है तथा शाखा-बृहत्ता (acromegaly) (यानी बाजू और टांगों का लम्बा हो जाना) हो जाती है। इसका इलाज ऐक्स-रे चिकित्सा (radiotherapy) के जरिए किया जाता है।

Acquired Megacolon
अर्जित महाबृहदांत्र
यह अवस्था मल त्याग करने की बुरी आदतों (समय, असमय पर मल त्याग करना-faulty habits) तथा मल अंतर्घट्टन (faecal impaction- मल का आँत में फंस जाना) के परिणाम स्वरूप उत्पन्न होती है। इस अवस्था में एक विस्फारित या फैले हुए एवं भरे हुये वृहदन्त्र में मरोड़ (torsion) आ सकती है जिससे एक बड़ा बृहदन्त्रावरोध (बड़ी आंत में बड़ी रुकावट) हो सकता है। मल-त्याग की बुरी आदतों को ठीक करना तथा कब्ज (मलबद्धता - constipation) को दूर करना एवं मल के आंत में फंस जाने पर हाथ से मल को बाहर निकालना इस रोग की चिकित्सा है।

Acromastitis
स्तन चुचुक शोथ
स्तन चुचुक में शोथ का उत्पन्न होना।

Acromion Process
अंसकूट प्रवर्ध
अनेक उच्चतर कशेरुकाओं में अंसफलक के कटक का अधर प्रसार जो मानव में कंधे का बाहरी कोण बनाकर अंस उलूखल की रक्षा करते हुए जत्रुक से मिलता है।

Acroposthitis
शिश्नमुंडच्छदशोथ
शिश्न के अग्रभाग को ढकने वाली त्वचा में शोथ।

Acrosome
अग्रपिंडक
शुक्राणु के सिर का वह भाग जो गॉल्जी संमिश्र से उत्पन्न होता है और केन्द्रक के अग्र सिरे को ढँकता है। इसमें हायल्यूरोनिडेज़, प्रटीज़ और अम्ल फास्फेटेज जैसे अनेक एन्जाइम होते हैं।

Actin
ऐक्टिन
एक प्रोटीन भेद जो एक्टोमायसिन के टूटने से बनता है। मांसपेशियों में पाये जाने वालि विभिन्न किस्म के प्रोटीनों में से एक प्रकार। यह मांसपेशियों के संकुचन में महत्वपूर्ण योगदान करता है। संकुचन के दौरान यह मायोसिन नामक दूसरे महत्वपूर्ण प्रोटीन से मिलकर एक्टोमायोसिन नामक अस्थायी संयुक्त प्रोटीन बनाता है। यह मायोफाइब्रिल (Myofibril) के सार्कोमियर (Sarcomere) नामक अंश के पतले तंतु (Thin Filament) का प्रमुख भाग बनाता है।

Actinicdermatitis
विकारकत्वक् शोथ
विद्युच्चुंबकीय रंगावली की रसायन सक्रिय किरणों के सम्पर्क के कारण उत्पन्न होने वाला त्वचा शोथ।

Actinism
किरण रासायनिक क्रियाक्षमत्व
प्रकाशस्रोत की किरणों द्वारा की गई रासायनिक क्रिया।


logo