logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Allelism
विकल्पता (युग्मविकल्पता)
दो युग्म विकल्पियों (ऐलीलों) के बीचे का संबंध।

Allelochemic
अन्योन्य रसायन
किसी एक जाति के जीव द्वारा उत्पन्न एक प्रकार का अपोषणज रसायन जो दूसरी जाति की वृद्धि, स्वास्थ और व्यवहार को प्रभावित करता है।

Allelopathy
ऐलीलोपैथी
किसी जीव द्वारा पर्यावरण में मोचित रसायन से दूसरे जीव की वृद्धि अथवा उसके जनन का संदमन।

Allergen
प्रत्यूर्जक, ऐलर्जन
प्रतिजन जो प्रत्यूर्जता (ऐलर्जी) प्रेरित करता है। ये पराग, जीवों और विभिन्न खाद्य पदार्थों में पाए जाने वाले गोलकीय प्रोटीन होते हैं।

Allergy
प्रत्यूर्जता, ऐलर्जी
प्रतिजन-प्रतिरक्षी अभिक्रिया (antigen-antibody reaction) जो संवेदनशील (sensitive) व्यष्टियों में किसी पदार्थ के प्रति अत्याधिक कार्यिकीय अनुक्रिया (physiological response) के रुप में व्यक्त होती है।

Alligator
ऐलीगेटर
ऐसा मगर जिसका सिर चौड़ा और प्रोथ के रुप मे निकला हुआ होता है। इसका निचले जबड़े के बढ़े हुए चौथे दाँत के लिए ऊपरी जबड़े में एक विशेष कोटरिका होती है। क्रोकोडाइलस वंश के मगर से यह अधिक सुस्त होता है।

Allochronic
असमकालिक
अलग-अलग भूवैज्ञानिक काल-खंडों (युग, महाकल्प आदि) में पाई जाने वाली जातियों या वर्गक (टैक्सॉन) के लिए प्रयुक्त शब्द। विप. Synchronic समकालिक।

Allograft
अपरनिरोप
आनुवंशिकता के आधार पर एक ही जाति के दो असमरुपी सदस्यों के बीच निरोप का आदान-प्रदान

Alloiogenesis
एकांतरजनन
किसी जीव के जीवन-चक्र में लैंगिक तथा अलैंगिक जनन का एकांतरण।

Allometric growth
सापेक्षमितीय वृद्धि
ऐसी वृद्धि जिसमें जीव के एक अंग की वृद्धि- दर दूसरे अंग की वृद्धि-दर से भिन्न होती है।


logo