logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Alienicola
अन्यावास
दूसरे क्षेत्र का निवासी; विशिष्ट रुप से मौसमी प्रवास करने वाली जाति का एफिड (जैसे एफिस रुमिसिस) जो द्वितीयक अर्थात् ग्रीष्मकालीन परपोषी पौधे पर रहते हुए अलैंगिक रुप से सीधे ही बच्चे उत्पन्न करता है।

Aliform
पक्षरुप
पंख-जैसी या पंखों के समान फैलाव वाली (संरचना)।

Alimentary canal
आहार नाल
मुँह से बृहदंत्र तक जाने वाला नलिकामय मार्ग जो भोजन के पाचन और अवशोषण तथा मल-उत्सर्जन का काम करता है। मानव में यह नाल लगभग तीस फुट लंबी होती है।

Alimentary system
आहार-तंत्र
भोजन के अंतर्ग्रहण, पाचन, अवशोषण तथा अवशिष्ट मल-पदार्थों के उत्सर्जन का कार्य करने वाले अंगों का समूह, जिसमें आहार-नाल और पाचक रसों का स्रवण करने वाली ग्रंथियाँ आति हैं।

Alinotum
पक्षपृष्ठक
पंखदार कीटों का वक्षीय बाह्यकंकाल पट्ट, जिसस पंख जुड़े रहते हैं।

Alisphenoid
पक्षजतुक, ऐलिस्फेनाइड
जतुक (अस्थि) के पंख-जैसी आकृति को बनाने वाली संरचना या उससे संबंधित अवयव।

Alkaloid
ऐल्केलॉइड
कुछ पौधों में प्राकृतिक रुप से पाए जाने वाले नाइट्रोजनी पदार्थ जिनका उपयोग वनस्पति मूल के कीटनाशी तैयार करने के लिए किया जाता है। ये कीटों में परपोषी के चयन का निर्धारण करते हैं।

Alkylating agent
ऐल्किलन कारक
सल्फोनिक अम्ल के ये ऐस्टर नाइट्रोजन मस्टर्डस और एजिरिडिन हैं और नर कीट बंध्यक के रुप में अत्यधिक प्रभावी हैं। उदाहरण-टेपा और एफोलेट।

Allantois
अपरापोषिका
उच्चतकर कशेरुकियों की एक भ्रूणूबाह्य संरचना जो आहार-नाल के पश्च भाग से झिल्लीदार थैली के रुप में परिवर्धित होती है और पोषण अथवा श्वसन में योग देती है। स्तनियों में यह अपरा का एक भाग है।

Allele (allelomorphic pair)
विकल्पी (युग्मविकल्पी)
गुणसूत्रों में समकक्ष विस्थल पर पाये जाने वाले जीनों का एक जोड़ा या समूह जो वैकल्पिक आनुवंशिक लक्षणों का नियमन करता है। जीनों के वैकल्पिक जोड़े में दोनों जीन प्रभावी, दोनों अप्रभावी या एक प्रभावी और दूसरा अप्रभावी हो सकता है। गुणसूत्रों में जब एक ही विस्थल पर दो से अधिक विकल्पी जीन होते हैं, तो उन्हें बहुविकल्पी कहते हैं।


logo