logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ala
पक्षक
पंख के समान प्रवर्ध, प्रक्षेप या संरचना।

Alar
पक्षाभ
पक्षकों से संबंधित।

Alary muscle
पक्षाकार पेशी
कीट की हृदयावरणी गुहा को परिअंतरंग से अलग करने वाली झिल्ली में प्रविष्ट तिकोने पंख के समान पेशियों की श्रृंखला जिनके संकुचन से रक्त प्रवाह हृदयावरणी गुहा में होता है और छोटे छिद्र आस्य से होकर लंबे पृष्ठीय नलिकाकार हृदय में पहुँचता है।

Alate
सपक्षक
प्रवासी मादा एफिड वर्ग के पंखवाले कीट।

Albinism
अवर्णकता
मेलानीन के पूर्ण अभाव वाला ऐसा जन्मजात विकार जो फेनिलऐलेनिन और टाइरोसिन के उपापचय में रुकावट आ जाने से उत्पन्न होता है। यह अप्रभावी जीन द्वारा नियंत्रित एक आनुवंशिक विकार है। त्वचा, बाल और आँख में रंग की कमी, सफेद रंग के चूहे व मोर आदि इसी का परिणाम हैं।

Albino
वर्णकहीन (जीव)
ऐसी जीव जिसकी त्वचा, रोम और आँखों पर वर्णकता (pigmentation) नहीं होती। यह अप्रभावी जीन (recessive gene) का प्रत्यक्ष प्रभाव है।

Albumen
एल्बूमेन, श्वेतक
सरीसृप तथा पक्षियों के अंडों में भीतर का सफेद पोषक पदार्थ जो पीतक को घेरे रहता है। इसमें मुख्यतः ऐल्बूमिन होता है।

Alder fly
पौरमक्षी
न्यूरोप्टेरा गण के सिलिएडी कुल के आदि कीट। इनके जलीय, परभक्षी डिंभकों में क्लोम तंतुओं (gill-filament) से झल्लरित सात या आठ जोड़ी सुस्पष्ट उदरीय उपांग (appendage) होते हैं। वयस्क कीट उड़ने में दुर्बल होते हैं तथा कम समय तक ही जीवित रहते हैं।

Alecithal
अपीतकी
बिना पीतक वाला; विशेष रुप से ऐसे अंडे जिनके जीवद्रव्य में पीतक बहुत कम या बिल्कुल ही नहीं होता; जैसे अपरायुक्त स्तनियों के अंडे।

Alien species
विदेशी जाति
वह कीट अथवा जीव जो किसी ऐसे प्रदेश में प्रवेश पा गया है अथवा प्रवेश्त कर दिया गया है जहाँ वह पहले उपस्थित नहीं था।


logo