logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Agglutination
आश्लेषण
कोशिकाओं का गुच्छों के रुप में संलग्न होना जिसमें उनकी परस्पर आसन्न प्रतिरक्षियों के प्रतिजन स्थलों पर द्विसंयोजी कोशिकाओं के बीच आबंधन सेतु बनते हैं। जैसे, रक्ताणु, शुक्राणु और अनेक जीवाणुओं में।

Agglutinogen
एग्लुटिनोजन
एग्लुटिनिन उत्पन्न करने वाला पदार्थ अथवा प्रतिजन (antigen)।

Aggultinin
एग्लूटिनिन
रुधिर कणिकाओं, जीवाणुओं आदि का समूहन करने वाला प्रतिरक्षी पदार्थ। विशेष रुप से, किसी व्यक्ति के रुधिर प्लाज्मा का वह अवयव जो दूसरे व्यक्ति के रुधिर में स्थित लाल कणिकाओं के विशिष्ट प्रतिजन (एन्टीजन) के साथ अभिक्रिया कर समूहन करता है।

Aglomerular
अकेशिकागुच्छीय
केशिका-गुच्छ से रहित वृक्क (जैसे, कुछ मछलियों के वृक्क)।

Aglycone
एग्लाइकॉन
एक कार्बनिक यौगिक जो फ़ीनॉल या एल्कोहॉन होता है और जिसमें ग्लाइकोसाइड का शर्करा अंश मिला होता है। इसे जल अपघटन द्वारा प्राप्त किया जाता है।

Agnatha
एग्नैथा
कार्डेटा संघ का एक उपसंघ जिसमें साइक्लोस्टोम अर्थात् चक्रमुखी प्राणी आते हैं। मछलियों से मिलती-जुलती आकृति होते हुए भी जबड़ों और युग्मित पखों का न होना इनकी प्रमुख विशेषता है। उदा. पेट्रोमाइजॉन और मिक्साइन।

Agranulocyte
अकणकोशिका
वह श्वेताणु, जिसमें कोशिकाद्रव्यी कणिकाएँ नहीं होतीं; जैसे लसीकाणु या एककेंद्रकाणु।

Air bladder
वायु आशय
मछलियों में गैस से भरा थैलीनुमा अंग जो प्राय: आहार नाल और कशेरुकदंड के बीच स्थित होता है। आमतौर पर इसका काम तैरने में सहायता देना है, परंतु कुछ मछलियों में यह श्वसन, श्रवण तथा ध्वनि उत्पादन में भी सहायक होता है।

Air sac
वायु कोश
1. फुप्फुसों की कूपिकाएँ: स्तनधारियों और पक्षियों में फुफुसों के मुख्य भाग को बनाने वाले लाखों छोटे-छोटे कोश। जल में घुली ऑक्सीजन और कार्बनडाइऑक्साइड इन कूपिकाओं की भित्तियों से होकर विसरण द्वारा रुधिर में आती-जाती रहती हैं।
2. पक्षियों के वायुकोश: बड़ी-बड़ी थैली-जैसी संरचनाएँ जो वायु आशयों का कार्य करती हैं और फुप्फुस कूपिकाओं को फुप्फुसों से तथा हड्डियों को गुहाओं से जोड़े रखती हैं। श्वसन-क्रिया के दौरान इन कोशों के संपीडन और प्रसार से वायु, फुप्फुस कुपिकाओं में तेजी से जाती है। इस प्रकार श्वसन क्रिया में वायु काफी तेजी से आती जाती है। 3. कीटों के वायुकोश: श्वास नलियों में पतली भित्तियों वाले विस्फारण, जो अपनी प्रत्यास्थता के कारण कई तेज उड़ने वाले कीटों के श्वसन-तंत्र को अधिक संवातन प्रदान करते हैं।

Air tube
वायु-नलिका
नली अथवा नलियों का जोड़ा जिसका सिरा पानी के ऊपर निकला रहता है और जिसकी सहायता से पूरे समय पानी के अंदर रहने वाले कीट साँस ले सकते हैं। उदा.- मच्छर का लारवा।


logo