वायु की उपस्थिति में जीवित तथा सक्रिय रहने वाला जीव। (तु. Anaerobic अवायवीय)
Aeropyle
वायुद्वार
कीटों के अंडों में उपस्थित प्रणाल जिनके द्वारा गैस भरी परत अंडे के बाहरी पर्यावरण से संपर्क करती है।
Aerosol
वायु-विलय, ऐरोसोल
पीड़कनाशी का वह संरुपण जिसका प्रकीर्णन अनुप्रयोग के समय अतिसूक्ष्म बंदों के रुप में होता है। ये दाबीकृत प्रक्षेपक होते हैं। इनमें पीड़कनाशी की सूक्ष्म मात्रा रहती है जिसे उच्च दाब पर रासायनिक प्रक्रिया से निष्क्रिय गैस द्वारा एक सूक्ष्म छद्र से निकाला जाता है। इन सूक्ष्म बंदों का आकार 0.1 से 50 माइक्रोन व्यास के बीच होता है।
Aestivation
ग्रीष्मनिष्क्रियता
अत्यधिक गर्म और शुष्क जलवायु की अवधि बताने के लिए कुछ प्राणियों में एक प्रकार की सुप्तावस्था जिसमें उनकी उपापचय क्रियाएँ धीमी पड़ जाती हैं।
Afferent
अभिवाही
1. ऐसी तंत्रिकाएँ जो आवेगों को मेरुरज्जु या मस्तिष्क की ओर ले जाती हैं।
2. ऐसी रुधिर-वाहिकाएँ जिनके द्वारा रक्त किसी विशेष अंग की ओर जाता है।
Affinity
बंधुता
जातियों, वंशों या अन्य प्राकृत वर्गों में संरचनात्मक समानता जिससे उनके साँझा पूर्वज होने की संभावना प्रकट होती है।
Agamete
अयुग्मक
अलिंगी जनन-कोशिका (जैसे बीजाणु या खंडजाणु) जो युग्मक संलयन (syngamy) के बिना ही वयस्क प्राणि बन जाती है। उदा. कुछ प्रोटोजोआ।
Agamic
अयुग्मनी
अनिषेकजनन द्वारा अथवा बिना संगम के संततियों की उत्पत्ति।
Agar-agar
ऐगार-ऐगार
समुद्री शैवाल से निष्कर्षित जेलेटिन जैसा एक पदार्थ जो संवर्धन माध्यमों को जमाने के काम आता है।
Agglutinability
आश्लेष्यता
लाल रुधिर कोशिका, जीवाणु, विषाणु आदि में पाई जाने वाली समूहन की क्षमता।