अधिवृक्क (एड्रिनल) के केंद्रीय भाग (मेडुला) से निकलने वाला हार्मोन जो ग्लाइकोजन को ग्लूकोस में बदलने में सहायक होता है।
Adsorption
अधिशोषण
वह प्रक्रम जिसके द्वारा पदार्थों को सतह पर इस ढंग से आबद्ध रखा जाता है कि रसायन धीमी गति से उपलब्ध होता रहे। कई बार चिकनी मिट्टी अथवा कार्बनिक मिट्टीयों में पीड़कनाशी के अवशोषण की प्रवृत्ति होती है।
Adsorptive endocytosis
अधिशोषी अंतःकोशिकता
अंतःकोशिकता का ऐसा प्रक्रम जिसमें अंतर्गृहीत पदार्थ की सांद्रता उस पदार्थ की झिल्ली से आबद्ध होने की क्षमता पर निर्भर करती है।
Adult
प्रौढ़, वयस्क
वृद्धि के फलस्वरुप पूर्ण आकार तथा जननक्षमता प्राप्त कर लेने वाला प्राणी।
Adventitious regeneration
उपस्थानिक पुनर्जनन
अपसामान्य स्थल की कोशिका से अंगों का विभेदन।
Aedeagal apodeme
लिंगाग्रिका आंतरवर्ध (ऐपोडीम)
नर कीट में लिंगाग्रिका की अंतरवृद्धि।
Aedeagus
लिंगाग्रिका
नर कीट का मैथुन अंग। स्खलन वाहिनी का अंतिम भाग अधर देहभित्ति से उत्पन्न अंगुली-जैसे अंतर्वलन से घिरा रहता है, जिससे नर का प्रवेशी अंग बनता है।
Aerial
वायव
1. धरातल से ऊपर
2. वायवीय
Aerobic respiration
वायुश्वसन
गैसीय अथवा जल में घुली हुई ऑक्सीजन का उपस्थिति में होने वाला श्वसन। तु. Anaerobic respiration- अवायु-श्वसन।
Aerobe
वायुजीव
जीव जिन्हें जीवन-क्रियाओं के संपादन के लिए आण्विक ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है। ये ऑक्सीजन का उपयोग इलेक्ट्रॉन अभिगमन श्रृंखला के अंतस्थ इलेक्ट्रॉन ग्राही के रुप में करते हैं। जिन जीवों में ऊर्जा पारक्रमण की इसके अतिरिक्त कोई अन्य विधि नहीं होती वे अविकल्पी वायुजीव तथा जिन जीवों में इसकी अन्य क्रियाविधि होती है वे विकल्पी वायुजीव कहलाते हैं।