logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Adipoleucocyte
वसा-श्वेताणु
वसा-बिंदुओं या मोम से भरा हुआ श्वेताणु; जैसे कुछ कीटों की रुधिर-कोशिकाएँ।

Adipose body
वसा-पिंडक
1. उभयचर प्राणियों में जनन ग्रंथियों से संबद्ध वसा-गोलिकाओं से भरी संरचनाएँ।
2. कीटों के पूरे शरीर के भीतर फैले हुए मध्यवर्ती ऊतक जो संभवतया पोषण पदार्थ के संग्रह का काम करते हैं।

Adipose fin
वसा-पख
सामन और प्रारुपिक अशल्क मीनों-जैसी कुछ मछलियों में पश्च पृष्ठ पख का परिवर्धित कोमल, मांसल और अरहीन रुप।

Adipose tissue
वसा-ऊतक
एक तरह का संयोजी ऊतक जिसकी बड़ी-बड़ी कोशिकाओं में वसा की बूंदें जमा होती हैं।

Adjuvant
सहवर्धी
पदार्थ जो प्रतिरक्षा-अनुक्रिया को बढ़ता है तथा उसे सतत रुप में बनाए रखता है। उदाहरणतः फिटकरी और एल्यूमिनियम हाइड्रोक्साइड आदि।

Adoral
अभिमुखीय
मुख के निकट या उससे संबंधित सतह, संरचना आदि के लिए प्रयुक्त।

Adp (adenosine diphoshate)
ए.डी.पी. (ऐडेनोसीन डाइफॉस्फेट)
ऐडेनोसीन और दो फॉस्फेट समूहों का एक यौगिक जो ए.टी.पी. से एक फॉस्फेट समूह के अपचय द्वारा बनता है।

Adradius
अभ्यर, अभि-अर
सीलेन्टेरेटा प्राणियों में परि-अर (per-radius) और अंतरा-अर (inter-radius) के बीच स्थित संरचना।

Adrectal
अधिमलाशयी
मलाशय के समीप स्थित या उससे जुड़ी हुई संरचना। इसका प्रयोग विशेष रूप से कुछ मोलस्कों की उस ग्रंथि के संदर्भ में होता है जिससे एक प्रकार का तरल पदार्थ निकलता है और जो प्रकाश के संपर्क में आने पर नील लोहित हो जाता है।

Adrenal (gland)
अधिवृक्क (ग्रंथि)
वृक्क से लगी हुई अंतःस्रावी ग्रंथि जिससे एड्रिनेलिन नामक महत्वपूर्ण हार्मोन निकलता है।


logo